Published on: May 15, 2019 4:28 pm IST|Updated on: May 16, 2019 11:52 am IST
SS vs TK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : 16 May, 3:30 PM IST
डिफेंडिंग चैंपियन ट्रायम्फ नाइट्स ने टी20 मुंबई लीग 2019 में हार के साथ निराशाजनक आगाज किया है. आकाश टाइगर्स ने पहले ही मैच में ट्रायम्फ नाइट्स को 5 विकेट से हरा दिया.
इस मैच में ट्रायम्फ नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 90 रनों की तूफानी पारी खेली.
लेकिन, बाकी बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सके. टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. जवाब में उतरी आकाश टाइगर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.
गतविजेता होने की वजह से ऐसी शुरूआत की उम्मीद सूर्यकुमार यादव को कतई नहीं होगी. फिर भी अगले मुकाबले में ट्रायम्फ नाइट्स जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेगी. आपको बता दें, ट्रायम्फ नाइट्स का अगला मुकाबला सुपरसोनिक्स से होगा.
सुपरसोनिक्स ने अपने पिछले मुकाबले में अंधेरी को 48 रनों से हराया है. इस मुकाबले में सुपरसोनिक्स टीम के स्टार बल्लेबाज पराग खनकपुरकर ने 49 गेंदों में 96 रनों की लाजवाब पारी खेली. अनलकी रहे कि पराग रनआउट हो गये.
वरना अपना पहला शतक वह पूरा कर लेते. मानसिंह निगाड़े ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए. जवाब में अंधेरी की टीम 140 रन ही बना सकी. ट्रायम्फ नाइट्स की ओर से बी आलम और रोहन राजे ने दो-दो विकेट हासिल किये.
नाइट्स के स्टार गेंदबाज R Dias की चोट पर फिलहाल कोई अपडेट्स नहीं है. अगर, वह खेलते हैं तो टीम में उन्हें जरूर रखें.
सुपरसोनिक्स को पहले मुकाबले में जीत मिली है. तो कप्तान जय बिस्टा शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें.
Triumphs Knights MNE:
Suryakumar Yadav, Royston Dias, Akash Parkar, Vinayak Bhoir, Parikshit Valasangkar, Gaurav Chavan, Karan More, Bharat Patil, Kalpesh Sawant, Karan Shah, Mohit Avasthi, Prasad Patil, Puneet Tripathi, Shivam Nirupam, Umesh Gurjar, Yash Dicholkar, Shikhar Thakur, Siddhant Adhatrao, Sumit Ghadigaonkar, Vaibhav Singh
SoBo SuperSonics:
Yogesh Takawale, Rohan Raje, Badre Alam, Jay Gokul Bista, Dhrumil Matkar, Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Parag Khanapurkar, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani, Aatif Shaikh, Akshay Barma, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar
बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने पूछा कोहली-शास्त्री से सवाल, विश्वकप टीम में क्यों नहीं है ये खिलाड़ी?
Triumphs Knights :
Suryakumar Yadav (c), Royston Dias, Akash Parkar, Vinayak Bhoir, Parikshit Valasangkar, Kalpesh Sawant, Karan Shah, Prasad Patil, Shikhar Thakur, Sumit Ghadigaonkar (wk), Vaibhav Singh
Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badre Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Hersh Tank, Mansingh Nigade, Parag Khanapurkar, Shashank Attarde, Adeeb Usmani, Deepak Shetty
Suryakumar yadav प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में धमाका करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में ही 90 रन ठोक दिए.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 16 मैचों में 424 रन ठोके. घरेलू क्रिकेट में यादव का बोलबाला रहता है. इसलिए, सूर्यकुमार को आप कप्तान जरूर बनाएं.
Shikhar Thakur पहले मुकाबले में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. 7 रन बनाकर वह आउट हुए थे. चूँकि, ओपनर हैं इसलिए एक चांस शिखर ठाकुर पर खेला जा सकता है.
V Bhoir ने पिछले सीजन मुंबई टी20 लीग में विनायक ने 8 विकेट हासिल किये थे. पहला मैच नाइट्स के लिए बढ़िया नहीं रहा. फिर भी आप विनायक के साथ जा सकते हैं.
Kalpesh Sawant ने टूर्नामेंट की शुरूआत दो विकेट लेकर की है. पिछले सीजन भी कल्पेश ने ने सात मुकाबलों में 9 विकेट चटकाए थे.
Prasad Patil टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. आकाश टाइगर्स के खिलाफ 27 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. प्रसाद पाटिल बल्लेबाजी भी आक्रामक अंदाज में करते हैं. वेस्टर्न रेलवे बी के लिए खेलते हुए पिछले साल प्रसाद ने नाबाद 116 रन ठोके थे.
Vaibhav Singh नाइट्स के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. पिछले मैच में महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन,एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे. मुंबई टी20 लीग के पहले सीजन में वैभव ने सात विकेट हासिल किये थे.
Parag Khanapurkar ने पहले मैच में 96 रन बनाए. रनआउट हो गये वरना शतक पूरा कर लेते.
J Bista सुपरसोनिक्स के ओपनर हैं. अंधेरी के खिलाफ कुछ ख़ास बल्लेबाजी नहीं कर पाए. लेकिन, जय बिस्टा को टीम में जरूर रखें.
M Nigade तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. अंधेरी के खिलाफ 33 रनों की शानदार पारी खेली थी.
Badre alam ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए थे. इस टूर्नामेंट की शुरूआत भी उन्होंने 2 विकेट लेकर की है.