Published on: May 1, 2019 10:38 pm IST|Updated on: May 2, 2019 11:59 am IST
साउथ ग्रुप में टॉप पोजिशन पर चल रही Hampshire की टीम Royal London Oneday Cup के अपने अगले मुकाबले में Sussex की टीम से भिड़ेगी। Sussex का प्रदर्शन भी इस सीजन बेहद दमदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 5 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि Hampshire ने अपने 6 मैचों में से 5 में जीत अपने नाम करी है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिल सकती है।
Hampshire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से 5 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम ने अपने आखिरी मैच में Surrey को 53 रनों की मात दी थी। Hampshire की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Aiden Markram ने पिछले मैच में 88 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी। जबकि Liam Dawson ने 93 गेंदों में 103 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Kyle Abbott ने आखिरी मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Liam Dawson ने अपने 10 ओवरों में महज 39 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
Sussex ने Essex की टीम को रोमांचक मुकाबले में महज एक विकेट से हराया था। टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक दमदार रहा है। आखिरी मैच में टीम की ओर से Will Beer ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की पारी खेली थी। जबकि Laurue Evans ने 68 रनों का योगदान दिया था। हालांकि टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।
गेदबाजी में David Wiese ने शानदार लाइन लैंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। जबकि Mir Hamza के हाथ 2 विकेट लगे थे।
Venue – The Rose Bowl, Southamoton
Date&Time – 2nd May, 3:30 PM
James Vince इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह Sam Northeast Hampshire की टीम की कप्तानी करेंगे।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Sussex Playing 11
विकेटकीपर – Ben Brown
बल्लेबाज – Philip Salt, Luke Wright, George Garton, Hary Finch, Laurie Evans
ऑलराउंडर – David Wiese,
गेंदबाज – Wil Beer, Danny Briggs, Mir Hamza, Abi Sakande
Hampshire Playing 11
विकेटकीपर – Tom Alsop
बल्लेबाज – Aiden Markram, Sam Northeast, Rilee Rossouw, A Donald
ऑलराउंडर – Liam Dawson, G Berg, J Fuller
गेंदबाज – Kyle Abbott, Brad Wheat, M Crane
Sussex Squad – Ben Brown(c), Ed Barnes, Will Beer, Danny Briggs, Laurie Evans, Harry Finch, George Garton, Mir Hamza, Abi Sakande, Phil Salt, Stian van Zyl, David Wiese, Luke Wright.
Hampshire Squad – Kyle Abbott, Aiden Markram, Liam Dawson, Gareth Berg, Joe Weatherley, Tom Alsop, Aneurin Donald, Sam Northeast, Rilee Rossouw, Brad Taylor, Brad Wheat, James Fuller, Mason Crane.