Published on: Jan 5, 2019 12:05 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 4:36 pm IST
SYS vs COV Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Premier League 2019
Match Details:
Venue: Shere Bangla Stadium, Dhaka
Date & Time : 06 Jan 2019,12:00 PM IST
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के छठें संस्करण में कोमिला विक्टोरियंस और सिल्हेट सिक्सर्स के बीच मैच खेला जाएगा. शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार को बीपीएल के पहले मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ेंगी. एक बार की चैंपियन सिल्हेट सिक्सर्स की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में है. जबकि कोमिला विक्टोरियंस की कप्तानी तमीम इकबाल कर रहे हैं.
आपको बता दें, कोमिला विक्टोरियंस टीम में सितारों की कमी नहीं है. स्टीव स्मिथ, एविन लुईस, लियम डावसन, आमेर यामिन और अनामुल हक जैसे खिलाड़ी कोमिला टीम में है.
पिछले सीजन कोमिला विक्टोरियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन, टीम का सफर प्लेऑफ में में ही थम गया था. हालाँकि, पॉइंट टेबल के लिहाज से कोमिला विक्टोरियंस 18 अंकों के साथ टॉप पर रहा.
दूसरी ओर, सिल्हेट सिक्सर्स की कप्तानी इस सीजन डेविड वॉर्नर कर रहे हैं. सिल्हेट टीम में सोहेल तनवीर, फेबियन एलेन, निकोलस पूरन और आंद्रे फ्लेचर जैसे बड़े खिलाड़ी हैं.
जो टीम को इस सीजन खिताब दिला सकते हैं. पिछले सीजन टीम पांचवें स्थान पर रही थी. उम्मीद करते हैं कि वॉर्नर की क्रिकेट में वापसी टीम को इस बार खिताब दिला दें.
Steve Smith और D Warner लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे.
Comilla Victorians Squad:
Shoaib Malik, Shahid Afridi, Tamim Iqbal, Mosharraf Hossain, Imrul Kayes, Shamsur Rahman, Steven Smith, Thisara Perera, Liam Dawson, Ziaur Rahman, Anamul Haque, Abu Hider Rony, Evin Lewis, Mohammad Shahid, Aamer Yamin, Mohammad Saifuddin, Sanjit Saha, Waqar Salamkheil
Sylhet Sixers Squad:
Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher, David Warner, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad, Al-Amin Hossain, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Sandeep Lamichhane, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy
Sylhet Sixers :
विकेटकीपर : Liton Das
बल्लेबाज : David Warner, S Rahman, N Pooran, A Fletcher
ऑलराउंडर : Nasir Hossain, Fabian Allen, A Hossain (Doubt :T Hridoy)
गेंदबाज : M Nawaz, M Irfan, T Ahmed, S Tanvir/ A Hossain
Comilla Victorians
विकेटकीपर : A Haque
बल्लेबाज : Steve Smith, T Iqbal, E Levis, I Kayes, S Rahman (Doubt: Z Rahman)
ऑलराउंडर : L Dawson, M Saifuddin (Doubt : M Hasan)
गेंदबाज : A Yamin, M Shahid, M Hossain (Doubt : A Hider)
विकेटकीपर : Liton Das उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. लिटन दास इस समय गजब के फॉर्म में हैं.
बल्लेबाज : S Smith और D warner को कप्तान और उपकप्तान अपनी फैंटसी टीम का जरूर बनाएं. क्योंकि लंबे समय के बाद वापसी कर रहे इन दोनों बेस्ट बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. E Lewis ने हाल ही में टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खूब रन बटोरे थे. I Kayes और N Pooran को भी टीम में जरूर लें.
ऑलराउंडर : M Saifuddin का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. उन्हें विंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में भी शामिल किया था. L Dawson लगातार छोटे-छोटे प्रारूप खेल रहे हैं. तो उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
गेंदबाज : A Yamin ने टी10 क्रिकेट लीग में अच्छी गेंदबाजी की थी. T Ahmed टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, बिना शक के तस्कीन अहमद शानदार गेंदबाज हैं. M Irfan लगातार टी20 क्रिकेट खेलते रहे हैं. साथ ही मोहम्मद इरफ़ान ने इस फोर्मेट में विकेट भी काफी लिए हैं.
SDS vs ADS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11