VBK VS LYC DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 29, 2018 12:26 am IST|Updated on: Jul 29, 2018 1:29 pm IST

4 मैच में से चारों मैच हार कर तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के 2018 सीज़न में अब तक जीत से महरूम टीम रही VB Kanchi Veerans से तिरुनलवेलि के मैदान में रविवार को जब Lyca Kovai Kings की टीम भिड़ेगी तो इस मैच में Kovai Kings की नज़र लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी।

Lyca Kovai Kings अच्छी लय में है और इसने अपने पिछले दो मुकाबले में विरोधियों को पटखनी दी है। पहले Kings ने Ruby Trichy Warriors को 8 विकेट से हराया था। Chepauk Super Gillies को 53 रन से हराया था।

Kovai Kings के सामने ऐसे टीम की चुनौती है जिसे अब भी पहली जीत की तलाश है ऐसे में Kings के लिए यह चुनौती आसान हो सकती है ऐसे में kings अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा।

Kanchi Veerans का पिछला मुकाबला Madurai Panthers के खिलाफ था। इस मुकाबले में Kanchi Veerans की टीम 11 रन से हार का सामना करना परा था।

VBK VS LYC TEAM NEWS

दोनो टीम में से किसी टीम में चोट की समस्या नही है ऐसे में दोनो टीम अपनी पिछली प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

VBK VS LYC PLAYING 11

Kanchi Veerans

विकेटकीपर : S Lokeshwar

बल्लेबाज़ : V Subramania Siva, K Vishal Vaidhya, P Francis Rokins, RS Mokit Hariharan

ऑलराउंडर : Baba Aparajith, Sanjay Yadav

गेंदबाज : Sunil Sam, Aushik Srinivas, K Deeban Lingesh, R Divakar

 

Kyca Kovai Kings

विकेटकीपर : Ravi Kumar Rohith

बल्लेबाज़ : Abhinav Mukund (c) Akkil Srinaath, S Manigandan, Ashwin Venkataraman

ऑलराउंडर : MP Rahjesh, Antony Dhas, Shahrukh Khan

गेंदबाज : T Natarajan, S Ajith Ram, Krishnamoorthy Vignesh

VBK VS LYC DREAM 11 KEY PLAYERS

Kanchi Veerans

Baba Aparajith , K vishal Vaidhya टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं।

टीम की गेंदबाज़ी का भार Sunil Ram, R Silambarasan और Sanjay Yadav पर रहेगा।

 

Lyca Kovai Kings

कप्तान Abhinav Mukund और ओपनर Shahrukh Khan ने काफी अच्छा कार्य किया है ।

गेंदबाज़ी में S Ajith Ram, MP Rajesh और S Manigadan का जलवा देखने को मिला है।

VBK VS LYC DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article