Published on: Apr 27, 2019 11:24 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 4:43 pm IST
CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में गतविजेता चैंपियन Titans की टीम का आमना सामना Lions से होगा। Lions की टीम ने अपने आखिरी मैच में Cape Cobras की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। जबकि Titans ने अपने पिछले मैच में Knights की टीम को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों इस मैच में एक दूसरे के विजय अभियान पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
Titans की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 9 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में जरुर टीम ने Knights को मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Henry Davids ने पिछले मैच में 47 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी। जबकि Theunis de Bruyn ने भी 45 रनों का योगदान दिया था।
वही, गेंदबाजी में Gregory Mahlokwana ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में महज 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। Junior Dala और Matthew Arnold ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
Lions ने अपने आखिरी मैच में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत नजर आई टीम Cape Cobras को 6 विकेट से धोया था। टीम के सभी गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए Cape Cobras के बल्लेबाजों को महज 133 रनों पर रोका था। Bjorn Fortuin ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की थी।
वही, बल्लेबाजी में Raasie van Dussen ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में 59 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। वही, कप्तान Temba Bavuma ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
Venue – Supersport Park, Centurion
Date&Time – 28th April, 6:00 PM
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने स्कावड की घोषणा नहीं की है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Titans Playing 11
विकेटकीपर: R Hermann
बल्लेबाज: H Davids, T de Zorzi, T De Bruyn, F Behardien
ऑलराउंडर :G Thomson, D Rosier, E Hawken
गेंदबाज : Junior Dala, Shaun Von Berg, G Mahlokwana
Lions Playing 11
विकेटकीपर – Ryan Rickelton
बल्लेबाज -Temba Bavuma (c), Reeza Hendricks, R van der Dussen,
ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder
गेंदबाज -B Fortuin,N Pongolo, MSiboto, M Pretorius, A Phangiso,
Titans Squad –
Lions Squad –
यह भी पढ़े – RR vs SRH DREAM11 GRAND LEAGUE TEAM | Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2019