TL-W vs NP-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 20, 2019 5:00 am IST|Updated on: Feb 20, 2019 1:41 pm IST

TL-W vs NP-W Dream11 Team|थाइलैंड विमेंस बनाम नेपाल विमेंस

 TL-W vs NP-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok February 21 at 8:30 AM

 

 

TL-W vs NP-W Match Preview

अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Nepal की टीम टूर्नामेंट के 7वें मुकाबलें में Thailand की टीम से भिड़ेंगी। Thailand की टीम ने अपने पहले मैच में China को 6 विकेट से मात दी थी। जबकि Nepal ने Malaysia को 34 रन से हराया था।

 

नेपाल ने की जीत से शुरुआत

Nepal की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम की बल्लेबाजों ने जहां पहले अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही, गेंदबाजों ने भी जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

Sita Rana Magar ने टीम की ओर से सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली थी।वही, कप्तान Belbashi ने भी शानदार पारी खेली थी। टीम ने पहले मैच में खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया था। जिसे टीम इस मैच में भी दोहराना चाहेंगी।

टीम की गेंदबाजों ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट चटकाए थें। Karuna Bhandari ने टीम की ओर से चार ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Sita Magar ने बल्ले के साथ गेंद से भी अहम योगदान दिया था।

 

थाइलैंड की गेंदबाजी काफी मजबूत

वही, दूसरी तरफ Thailand की टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में China की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। टीम की जीत में अहम रोल गेंदबाजों ने अदा किया था। Sutthiruang ने शानदार गेदबाजी करते हुए महज 3 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Suleeporn Laomi ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए थें।

टीम की बल्लेबाजों को पहले मैच में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में इस मैच में टीम की बल्लेबाज अपनी काबिलियत दिखाना चाहेंगी।

 

TL-W vs NP-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

TL-W vs NP-W Playing 11

 

Thailand Women Playing 11

विकेटकीपर – N Koncharoenkai

बल्लेबाज – N Chaiwai, N Chantam

ऑलराउंडर -S Tippoch, N Boochatham

गेंदबाज – S Laomi, C Sutthiruang, R Padunglerd, S Saenya, O Kamchomphu, W Leingprasert

 

Nepal Women Playing 11

विकेटकीपर : Kajal Shrestha

बल्लेबाज :Indu Barma, Roma Thapa, Mamta Kumari Chaudhary, (Doubt :Bindu Rawal)

ऑलराउंडर : Sita Rana Magar, Nairry Thapa

गेंदबाज : Rubina Chhetry Belbashi (C), Sarita Magar, Karuna Bhandari, Sonu Khadka

 

 

TL-W vs NP-W SQUAD

Thailand Women Squad  – Sornnarin Tippoch (C),  Nattaya Boochatham, Naruemol Chaiwai, Ratanaporn Padunglerd, Chanida Sutthiruang, Wongpaka Liengprasert, Natthakan Chantham, Suleeporn Laomi, Onnicha Kamchomphu, Sainammin Saenya, Nannapat Khoncharoenkai, Arriya Yenyueak, Soraya Lateh, Rosenanee Kanoh

Nepal Women Squad  – Rubina Chhetry Belbashi (C),  Sita Rana Magar, Kajal Shrestha, Karuna Bhandari, Nairry Thapa, Indu Barma, Sarita Magar, Sonu Khadka, Kabita Kunwar,  Apsari Begam, Aarati Bidari, Bindu Rawal, Mamta Kumari Chaudahry, Roma Thapa

TL-W vs NP-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kajal Shrestha बेहतर विकल्प होगें। Kajal बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आती है। साथ ही उन्होने पिछले मैच में कुछ शानदार शॉट्स लगाए थें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Indu Barma, N Chaiwai, Roma Thapa, सबसे अच्छी विकल्प होगी। Indu Barma बड़े शॉट्स लगाने का दम रखती है। जबकि Chaiwai भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sita Rana Magar, Nairry Thapa, N Boochatham सबसे बेहतर विकल्प नजर आती है। आखिरी मैच में Magar ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वही, Nairry Thapa भी बल्ले और गेंद दोनोें से अहम योगदान दे सकती है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Rubina Chhetry Belbashi, Karuna Bhandari,C Sutthiruang सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Karuna ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ दो विकेट अपने नाम किया था।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article