टीओआर बनाम विके ड्रीम 11 भविष्यवाणी, मैच 17 ग्लोबल T20 कनाडा। टीओआर बनाम विक टीम समाचार और प्लेइंग 11

Updated on: Jul 10, 2018 1:35 pm IST

टीओआर बनाम विके ड्रीम 11 भविष्यवाणी, मैच 17 ग्लोबल T20 कनाडा। टीओआर बनाम विक टीम समाचार और प्लेइंग 11

टीओआर बनाम विके ड्रीम 11 भविष्यवाणी, मैच 17 ग्लोबल T20 कनाडा

ग्लोबल T20 टूर्नामेंट कनाडा, अपने दूसरे दौर में पहुँच चुका है। अब तक के खेले गए मैचों में दर्शकों को कई साँसे रोक देने वाले रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। अब राउंड 2 के 17वें मैच में वैंकूवर नाइट और टोरंटो नेश्नल आपस में भिड़ेगी।

इससे पहले इन दोनो टीमों का सामना टूर्नामेंट के पहले मैच में हुआ था जहां मैच में 458 रन बने थे और मैच टोरंटो नेश्नल ने जीता था।

1. टोरंटो नेश्नल के लिए पिछले मैच में कामरान अकमल ने पदार्पण किया है ऐसे में उम्मीद है की वह अगले मैच में भी खेलेंगे।

2. वैंकूवर नाइट अपने मैछले 2 मैच में समान टीम के साथ उतरी है ऐसे में एक बार फिर नाइट बिना बदलाव के ही अपने पिछले एकादश के साथ उतर सकती है।

3. हुसैन तलत और रुम्मान रईस अपने राष्ट्रीय टीम से मुक्त हो चुके हैं ऐसे में फिर से ये नेश्नल को जॉइन कर लेंगे।

 

टोरंटो नेश्नल की संभावित प्लेइंग इलेवन

विकेट कीपर: कामरान अकमल
बल्लेबाज़: डैरेन सैमी (c), जॉनसन चार्ल्स, स्टीवन स्मिथ, नीतीश कुमार
ऑलराउंडर: किरण पोलार्ड, एंटोन डेविच
गेंदबाज: केसरीक विलियम्स, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद शमी, उसामा मीर

 

वैंकूवर नाइट की संभावित Playing 11

विकेटकीपर: चैडविक वाल्टन
बल्लेबाज़: क्रिस गेल, एविन लेविस, रैसी डुसेन, बाबर हयात

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, स्टीवन जैकब

गेंदबाज: टीम साउथी , शेल्डन कोट्रेल, फवाद अहमद, साद बिन ज़फ़र

 

दोनो टीमों के महत्वपूर्ण खिलाड़ी

टोरंटो नेश्नल

कामरान अकमल और जे चार्ल्स बल्ले से और किरण पोलार्ड बल्ले और गेंद दोनो से कमाल दिखा सकते हैं।

मोहम्मद सामी और केसरिक विलियम गेंदबाज़ी में कमाल कर सकते हैं।

 

वैंकूवर नाइट

पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले गेल फिर से अच्छा कर सकते हैं। डूसेन और एविन लेविस से भी काफी उम्मीदें हैं। जबकि रसेल गेंद और बल्ले दोनो से कमाल कर सकते हैं।

गेंदबाज़ी में कोट्रेल ने काफी अच्छा किया है इंहोने अब तक 9 विकेट हासिल किया है। इनके साथ साउथी भी अच्छा कर सकते हैं।

दोनो को मिला कर संभावित ड्रीम इलेवन की टीम

Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article