Published on: Aug 31, 2018 2:38 am IST|Updated on: Aug 31, 2018 2:38 am IST
शनिवार , 1 सितंबर को एशिया कप क्वालीफायर 2018 के अन्य मुकाबले में फिलहाल पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE की टीम टूर्नामेंट में अबतक एक जीत और एक हार के झेलने वाली Hong Kong के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच होने वाला यह मुकाबला UKM-YSD CRICKET GROUND, OVAL में खेला जाएगा।
UAE ने एशिया कप क्वालीफायर 2018 में अपने अभियान की शुरुआत ज़ोरदार तरीके से की थी जब इसने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में 29 अगस्त को Singapore की टीम को 215 रन के बड़े अंतर से धूल चटा दिया था। UAE ने पहले मैच में मिली बड़ी जीत की लय को अगले मुकाबले में भी बनाए रखने में कामयाब रही थी और इसने अगले मुकाबले में Nepal की टीम को हराया था। टीम लगातार दो जीत के बाद पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है। इस मुकाबले में भी जीत दर्ज पर पहले स्थान पर अपनी स्तिथि और मज़बूत करने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर Hong Kong टीम का पहला मुकाबला मेज़बान टीम Malaysia के खिलाफ था जिसमें मेज़बान टीम के हाथों Hong Kong की टीम को हार मिली और टीम टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ करने में नाकाम रही लेकिन Hong Kong की टीम ने अगले मुकाबले में अच्छी वापसी की और दूसरे मुकाबले में जो की Singapore के खिलाफ था उसे अपने नाम करने में कामयाब रही थी।
UAE VS HN TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
UAE VS HN PLAYING 11
UAE
विकेटकीपर : Abdul Shakoor
बल्लेबाज़ : Chirag Suri, Shaiman Anwar, Adnan Mufti, Rameez Shahzad (संशय: Muhammad Usman)
ऑलराउंडर : Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed
गेंदबाज : Ahmed Raza, Mohammad Naveed (संशय: Amir Hayat)
Hong Kong
विकेटकीपर : Scott McKechnie
बल्लेबाज़ : Anshuman Rath,Babar Hayat, Nizakat Khan, Kinchit Shah (संशय: Cameron McAulsan)
ऑलराउंडर :Ehsan Khan,Aizaz Khan
गेंदबाज :Nadeem Ahmed,Ehsan Nawa Tanwir Afzal
UAE VS HN DREAM 11 KEY PLAYERS
•Chirag Suri •Ashfaq Ahmad •Shaiman Anwar •Adnan Mufti •Ahmed Raza
•Kinchit Shah •Nizakat Khan •Babar Hayat •Nadeem Ahmed
UAE VS HK DREAM 11 TEAM