Published on: Jan 31, 2019 6:08 pm IST|Updated on: Feb 1, 2019 11:24 am IST
पहले टी20 मैच में शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही UAE की टीम सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबलें में शुक्रवार को Nepal से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज को अपने नाम करनी वाली Nepal की टीम को टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर खुद को सीरीज में बनाए रखना चाहेंगी। वही, UAE की टीम की दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।
UAE की टीम का प्रदर्शन पहले टी20 में बेहद शानदार रहा था। टीम के बल्लेबाज इस सीरीज में पहली बार रंग में नजर आए थें। Shaiman Anwar ने टीम की ओर से शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। वही, Mohammad Usman ने भी अच्छी पारी खेली थी।
वही, UAE की गेंदबाजी में भी पहले टी20 मैच में धार नजर आयी थी। Mohammad Naveed और Sultan Ahmed ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए थें। वही, Zahoor Khan ने महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।
वही, दूसरी तरफ Nepal की टीम का प्रदर्शन पहले टी20 मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। अपने पहले मैच खेल रहे Sundeep Jora एकमात्र बल्लेबाज रहे जो की क्रीज पर टिक कर UAE के गेंदाबाजों का सामना कर सकें थे। Jora ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Nepal की गेंदबाजी में हालांकि लय में जरुर दिखाई दी थी। Sandeep Lamichhane ने महज 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Basant Regmi ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ दो अहम विकेट भी चटकाए थें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
UAE Playing 11
विकेटकीपर – G Shabber
बल्लेबाज -Shaiman Anwar, M Boota, Muhammad Usman
ऑलराउंडर -CP Rizwan, Ashfaq Ahmed
गेंदबाज -Zahoor Khan, Imran Haider, Amir Hayat, Mohammad Naveed, S Ahmed
Nepal Playing 11
विकेटकीपर – P Airee
बल्लेबाज – S Jora, Gyanendra Malla, Rohit Kumar Paudel
ऑलराउंडर – Paras Khadka, DS Ariree, Sompal Kami
गेंदबाज – S Lamichhane, Basant Regmi, Karan KC, A Bohara
UAE Squad – Abdul Shakoor , Amir Hayat , Ashfaq Ahmed , Chirag Suri , Fahad Nawaz , Ghulam Shabber , Imran Haider , Mohammad Boota , Mohammad Naveed (c) , Tahir Mughal , Muhammad Usman, Qadeer Ahmed , CP Rizwan , Shaiman Anwar , Sultan Ahmed , Zahoor Khan.
Nepal Squad – Paras Khadka(c), Gyanendra Malla, Aarif Sheikh, Dipendra Singh Airee, Pradeep Airee, Binod Bhandari, Abinash Bohara, Sundeep Jora, Karan KC, Sandeep Lamichhane, Rohit Paudel, Lalit Rajbanshi, Basant Regmi, Pawan Sarraf, Bhim Sharki, Sompal Kami.