Published on: Mar 14, 2019 12:45 pm IST|Updated on: Mar 15, 2019 1:39 pm IST
दुबई में खेल जा रही दो टी20 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में UAE की टीम का सामना USA की टीम से होगा। UAE की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, USA की टीम इस मैच को जीत कर दौरे की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। USA की टीम पहली दफा किसी टी20 सीरीज में भाग ले रही है।
UAE की बात की जाए तो टीम अपने घरेलू परिस्थितियों में काफी मजबूत नजर आती है। टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है। जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rohan Mustafa के वापसी से टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिली है। Muhammad Boota, Abdul Shakoor की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।
वही, गेंदबाजी में खुद कप्तान Muhammad Naveed नई गेंद से शुरुआती झटके देने में सक्षम है। जबकि Amir Hayat,Imran Haider जैसे गेंदबाज भी बढिया गेंदबाजी अहम भूमिका निभा सकते है। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
USA की टीम पहली दफा किसी अंतरराष्टीय टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। ऐसे में टीम इस सीरीज को जीत कर इसे यादगार बनाना चाहेंगी। Saurabh Netvalkar की कप्तानी में खेल रही टीम के लिए हालांकि राह कतई भी आसान नहीं होगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Xavier Marshall, Steven Taylor जैसे बल्लेबाज बल्ले से धमाल मचाने का माद्दा रखतें है। वही, Timil Patel के रुप में टीम के पास हरफनमौला ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, गेंदबाजी में Elmore Hutchinson, Ahmed Raza गेंद से काफी कारगर साबित हो सकते है।
Rohan Mustafa बैन के बाद टीम में वापसी कर रहें है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
UAE Playing 11
विकेटकीपर – A Shakoor
बल्लेबाज – S Anwar, M Boota, , R Shahzad, (Doubt : Waheed Ahmad, C Rizwan)
ऑलराउंडर – R Mustafa,M Naveed
गेंदबाज – A Raza, I Haider, S Ahmed, A Hayat
USA Playing 11
विकेटकीपर – J Malhotra
बल्लेबाज – X Marshall, S Taylor, M Patel, J Khan, (Doubt : A Jones)
ऑलराउंडर – T Patel, (Doubt : R Silva)
गेंदबाज – E Hutchinson, A Khan, S Netravalkar, J Singh
UAE Squad – Muhammad Naveed (capt), Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar, Rameez Shahzad, Amjad Gul, CP Rizwan, Muhammad Boota, Abdul Shakoor, Ahmed Raza, Imran Haider, Sultan Ahmed, Zahoor Khan, Amir Hayat, Waheed Ahmad
USA Squad – Saurabh Netravalkar (c), Elmore Hutchinson, Aaron Jones, Nosthush Kenjige, Muhammad Ali Khan, Jan NisarKhan, Jaskaran Malhotra, Xavier Marshall, Monank Patel, Timil Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh, Steven Taylor, Hayden Walsh Jr.
UAE :
UAE की टीम के लिए इस मैच में Rohan Mustafa, Mohammad Naveed, Imran Haider, Amir Hayat अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Rohan Mustafa बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखतें है।जबकि Naveed टीम को शुरुआती सफलताएं दिला सकते है।
USA :
USA के लिए इस मैच में Xavier Marshall, Saurabh Netravalkar, Jaskaran Malhotra अहम खिलाड़ी हो सकते है। Marshall बल्ले से बेहद अहम योगदान दे सकते है। जबकि Netravalkar गेंद से काफी कारगर साबित हो सकते है।