Published on: Apr 15, 2019 5:14 pm IST|Updated on: Apr 15, 2019 12:37 pm IST
चार मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुकी Zimbabwe की टीम सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबलें में UAE की टीम से भिड़ेंगी। Zimbabwe की टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद शानदार रहा है। टीम ने शुरुआत तीनों मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। वही, UAE की टीम इस मैच में जीत दर्ज दौरे का अंत अच्छे तौर पर करना चाहेंगी।
Zimbabwe की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में दमदार रहा है। टीम ने खेल के हर विभाग में UAE की टीम को चारों खाने चित किया है। टीम ने आखिरी मुकाबलें में 131 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Sean Williams ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Craig Ervine और कप्तान Peter Moor ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
वही, इस सीरीज में टीम की गेंदबाजी अव्वल दर्ज की रही है। तीसरे मैच में Ryan Buri ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 32 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Kyle Jarvis ने किफायती गेंदबाजी के साथ दो विकेट अपने नाम किए थें।
UAE की टीम के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। खासतौर पर टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे सीरीज मे अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। आखिरी एकदिवसीय मैच में UAE की पूरी टीम महज 176 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
टीम की गेंदबाजी में भी इस सीरीज में वो धार नजर नहीं आई है। कप्तान Mohammad Naveed उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। जबकि Imran Haider, Qadeer Ahmed जैसे गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके है।
Venue – Harare Sports Club, Harare
Date&Time – 16th April, 1:00 PM
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
UAE Playing 11
विकेटकीपर: G Shabber
बल्लेबाज: A Ahmed, M Usman, S Anwar, M Boota CP Rizwan,
ऑलराउंडर: Rohan Mustafa, M Naveed
गेंदबाज: Zahoor Khan, Imran Haider, Qadeer Ahmed
Zimbabwe Playing 11
विकेटकीपर: R Chakabva
बल्लेबाज: S Mire, C Ervine, S Williams, P Moor
ऑलराउंडर: S Raza, T Maruma,Ryan Buri
गेंदबाज: Kyle Jarvis, B Mavuta, C Mpofu, D Tiripano
UAE Squad – Mohammad Naveed (c), Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Shaiman Anwar, Muhammad Usman, CP Rizwan, Chirag Suri, Muhammad Boota, Ghulam Shabbir, Sultan Ahmed, Imran Haider, Amir Hayat, Zahoor Khan, Qadeer Ahmed
Zimbabwe Squad – Peter Moor (c), Solomon Mire, Brian Chari, Regis Chakabva, Sean Williams, Timycen Maruma, Sikandar Raza, Donald Tiripano, Kyle Jarvis, Tendai Chatara, Chris Mpofu, Craig Ervine, Brandon Mavuta, Ainsley Ndlovu, Tony Munyonga, Elton Chigumbura
विकेटकीपर -विकेटकीपर के तौर पर Regis Chakabva सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Chakabva ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Craig Ervine, Solomon Mire, Peter Moor, C Rizwan, Muhammad Usman सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Peter Moor ने पिछले दो मैचों में 45 और 58 रनों की पारी खेली है। जबकि C Rizwan ने पिछले मैच में 47 रनों की अच्छी पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर S Williams, S Raza, R Mustafa सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Sean Williams ने पिछले मैच में शानदार 109 रनें की पारी खेली थी। जबकि वो गेंद से भी काफी किफायती रहे थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Kyle Jarvis, Chris Mpofu, Qadeer Ahmed, Zahoor Khan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kyle Jarvis ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होने दो विकेट अपने नाम किए थें।