Published on: Jul 13, 2018 3:14 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 3:21 pm IST
WAS vs LEI ड्रीम 11 टीम प्रिडिकशन इंग्लिश T20 ब्लास्ट । WAS vs LEI टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11
इंग्लिश T20 ब्लास्ट ले अगले मैच में बर्मिंघम बियर्स का मुकाबला लेसिस्टरशायर फॉक्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला बर्मिंघम के एडबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। बर्मिंघम बियर्स ने अब तक अपने टीम मैच खेल लिए हैं। इन तीन मुकाबले में से दो में बियर्स को जीत मिली जबकि एक में हार का सामना करना परा था।
बियर्स ने यह जीत नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के खिलाफ दर्ज की थी। अभी बियर्स नॉर्थ ग्रुप पॉइंट टेबल में तीसरे नम्बर पर काबिज़ है।
दूसरी ओर जीत से शुरुआत करने वाली फॉक्स को अपने पिछले दो मैच में हार मिली है। लेसिस्टरशायर अब एक बार फिर से जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा। फॉक्स को पिछले मुकाबले में 19 रन से हार मिली थीं ।
बर्मिंघ का मैदान बल्लेबाजों के लिए खासा मददगार साबित होता है ऐसे में इस मैच में भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को
मिल सकता है।
टीम न्यूज़
प्लेइंग 11
लेसिस्टरशायर फॉक्स
विकेटकिपर: Hill/Eckersley
बल्लेबाज़ : Cosgrove, Delport, Ackermann, Wells
ऑलराउंडर: Dexter, Nabi, Raine
गेंदबाज: Abbas, Chappell, Parkinson
( संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें ।)
बर्मिंघम बियर्स
टीम की घोषणा अभी तक नही हुई
( दोनो टीमों के फाइनल प्लेइग 11 जानने के लिए हमसे जुड़े रहें)
डब्ल्यूएएस बनाम एलइआई की प्लेयर्स
नोट: डब्ल्यूएएस बनाम एलइआई के ड्रीम 11 प्रिडिकशन के फाइनल अपडेट जानने के लिए तय समय सीमा से पहले
पुनः पधारे साथ ही ड्रीम 11 के ताज़ा अपडेट पाने के लिए स्क्रीन के, नीचे दाईं ओर दिख रहे बेल आइकन को भी
दबाएं।