Published on: Apr 27, 2019 10:59 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 1:09 pm IST
Royal London Oneday Cup के मुकाबले में Worcestershire की टीम का आमना सामना Warwickshire से होगा। Worcestershire की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
जबकि Warwickshire की टीम चार मैचों के बाद भी अबतक अपना जीत का खाता नहीं खोल सकी है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, शानदार फॉर्म में चल रही Worcestershire की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेंगी।
Worcestershire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 4 मैचों में से 3 में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम ने अपने आखिरी मैच में Northamptonshire को 20 रनों से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Hamish Rutherford ने आखिरी मैच में शानदार 126 रनों की पारी खेली थी। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।
वही, दूसरी तरफ Warwickshire की टीम इस सीजन जीत के लिए तरसती नजर आई है। टीम ने अबतक खेले अपने 4 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है। टीम को अपने आखिरी मैच में Durham के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
टीम का बल्लेबाजी क्रम अबतक खेले गए मैचों में बेहद कमजोर नजर आय़ा है। खासतौर पर टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया है। वही, गेंदबाजी में Chris Woakesऔर Jeetan Patel जैसे गेंदबाज अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके है।
Venue – New Road, Worcester
Date&Time – 28th April, 3:30 PM
Worcestershire की टीम ने इस मैच के लिए अपने स्कावड की घोषणा नहींं की है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Worcestershire Playing 11
Wayne Parnell, Hamish Rutherford, Ben Cox (wk), Daryl Mitchell, Ross Whiteley, Brett DOliveira (c), Riki Wessels, Thomas Charles Fell, Ed Barnard, Charlie Morris, Josh Tongue
Warwickshire Playing 11
Jeetan Patel (c), Tim Ambrose (wk), Chris Woakes, Sam Hain, Dominic Sibley, Will Rhodes, Henry Brookes, George Panayi, Liam Banks, Ed Pollock, Alex Thomson
Worcestershire SQUAD –
Warwickshire SQUAD –
SQUAD | Here’s your Bears squad for tomorrow’s derby day at Blackfinch New Road.?#YouBears pic.twitter.com/IGEfRyp9jD— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) April 27, 2019
SQUAD | Here’s your Bears squad for tomorrow’s derby day at Blackfinch New Road.
?#YouBears pic.twitter.com/IGEfRyp9jD
— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) April 27, 2019