Published on: Jan 5, 2019 11:04 am IST|Updated on: Jan 6, 2019 12:51 am IST
WB-W vs CM-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue : Basin Reserve, Wellington
Date & Time : 6 Jan 2019,5:00 AM IST
विमेंस सुपर स्मैश टी-20 टूर्नामेंट में कल दो टॉप टीमें आपस में भिड़ेंगी. पहले नंबर पर काबिज वेलिंगटन ब्लेज का सामना केंटरबरी मैजिशियन के साथ होगा. दोनों ही टीमें इस समय खिताब जीतने की रेस में बाकी टीमों से आगे है. वेलिंगटन ब्लेज ने 9 मुकाबलों में पांच मैच जीतकर 24 अंक हासिल किये हैं.
वहीं, केंटरबरी ने सिर्फ 7 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान टीम को पांच मौकों पर जीत मिली है. और 22 अंकों के साथ टीम दूसरे नंबर पर है. वेलिंगटन की तुलना में केंटरबरी मैजिशियन ने दो मैच कम खेले हैं. ऐसे में फ्रांसेज मैकके की अगुवाई वाली केंटरबरी की टीम ये मैच जीतकर उपर जा सकती है.
केंटरबरी मैजिशियन टीम के लिए इस समय कप्तान मैकके लीडिंग रन स्कोरर हैं. उन्होंने छह मुकाबलों में लगभग 86 की औसत से 171 रन बनाए हैं. जबकि कर्सटी नेशन भी एक अर्धशतक की मदद से 155 रन बना चुकी हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों में एरिन बर्मिंघम ने 85 रन बनाने के अलावा छह विकेट हासिल की है. जे सैवेज को चार विकेट मिले हैं.
वेलिंगटन ब्लेज के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 180 रन ठोके हैं. 18 साल की इस युवा क्रिकेटर ने पिछले साल ही दोहरा शतक ठोका था. इसके अलावा डूलन ने भी 174 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में एक बार फिर अमेलिया केर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया है. वह 18 विकेट के साथ टूर्नामेंट की लीडिंग विकेटटेकर भी हैं. जबकि डाउटी ने भी 13 शिकार किये हैं.
Stay Tuned
Wellington Blaze:
Elizabeth Perry (c), Rebecca Burns, T Newton, Deanna Doughty, Jess McFayden, C King, Alexx Evans, Xara Jetly, Amelia Kerr, Jess Kerr, Lucy Doolan, Suzie McDonald.
Canterbury Magicians:
Frances Mackay (c), Kirtsy Nation, Kate Ebrahim, Erin Bermingham, Jacinta Savage, Nat Cox, Allie Mace-Cochrane, Hayley Jensen, Laura Hughes (wk), Missy Banks, Jess Simmons, Emma Kench
JT McFadyen, SL McDonald, CR King, LR Doolan, AC Kerr, DM Doughty, AD Evans, RM Burns, JM Kerr, EC Perry, TMM Newton
Laura Hughes, Kirsty Nation, Missy Banks, Emma Kench, Jacinta Savage, Jess Simmons,Nat Cox, Allie Mace-Cochrane, Frances Mackay, Erin Bermingham, Kate Ibrahim
विकेटकीपर : आप L Hughes को चुन सकते हैं.
बल्लेबाज : K Nation के बल्ले से इस सम टूर्नामेंट में काफी रन बन रहे हैं. नेशन एक अर्धशतक की मदद से 155 रन बटोर चुकी हैं. Sara Mcdonald, N Cox ऑप्शन में ठीक होंगे।
ऑलराउंडर : A Kerr 180 रन बनाने के साथ 18 विकेट ले चुकी हैं. L Doolan के नाम भी 174 रन है. जबकि F Mckay ने 171 रन बनाए हैं.
गेंदबाज : D Doughty ने 13 विकेट और J Savage चार शिकार कर चुकी हैं. J Kerr ऑप्शन हैं.