WOR vs NOR ड्रीम 11 टीम प्रिडिकशन इंग्लिश T20 ब्लास्ट । WOR vs NOR टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11

Published on: Jul 13, 2018 12:00 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 12:00 pm IST

इंग्लिश T20 ब्लास्ट, इंग्लैंड : डब्लूओआर बनाम एनओआर ड्रीम 11 प्रिडिकशन

वॉरसिस्टरशायर बनाम नॉर्थोंपटनशायर मैच प्रिडिकशन टिप्स ।

 

इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मैच में वॉरसिस्टरशायर रैपिड का मुकाबला नॉर्थोंपटनशायर स्टिबैक से होगा।

वॉरसिस्टरशायर शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच में नॉर्थोंपटनशायर की मेज़बानी करेगा।

 

इससे पहले वॉरसिस्टरशायर ने अपने पिछले मुकाबले में रविवार काउंटी मैदान पर खेले गए मुकाबले में डरबिशायर

को 6 विकेट से हराया था ऐसे में वॉरसिस्टरशायर इस मैच में अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। अगले मैच में

वॉरसिस्टरशायर अपना चौथा मैच जितने की कोशिश में उतरेगा ताकि वह अपने ग्रुप में टॉप पर बना रहे।

 

नॉर्थोंटनशायर के लिए यह सीज़न अब तक अच्छा नही बिता है। इसे अपने पिछले तीनो मुकाबले में हार का सामना

करना परा है। इस स्तिथि में नॉर्थोंटनशायर के लिए टूरनामेन्ट में खुद को बनाए रखने के लिए इस मैच को जितना

काफी ज़रुरी है।

 

वॉरसेस्टर, जहां यह मैच खेला जाना है वहां का विकेट T20 के लिहाज़ से काफी अच्छा माना जाता है ऐसे में इस

मुकाबले में भी दर्शको को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने की मिल सकता है। पिछली बार इस मैदान पर 6 जुलाई को

मैच खेला गया था जहां घरेलू टीम ने 192 रन बनाए थे जिसके जवाब में वॉरविक्शायर की टीम 188 रन ही बना सकि

थी।

 

डब्लूओआर बनाम एनओआर टीम न्यूज़

 

(डब्लूओआर बनाम एनओआर के टीम न्यूज़ जानने के लिए कृपया जुड़े रहें)

 

डब्लूओआर बनाम एनओआर प्लेइंग 11

 

( डब्लूओआर बनाम एनओआर के संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए कृपया जुड़े रहें)

 

ड्रीम 11 प्रमुख खिलाड़ी

वॉरसिस्टरशायर रैपिड के लिए मार्टिन गुप्टिल काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन

अर्धशतक लगा चुके हैं और अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

 

वॉरसिस्टरशायर रैपिड के लिए गेंदबाज़ी में बर्नार्ड और ब्राऊन ने अब तक पांच विकेट ले चुके हैं ऐसे में एक बार फिर

ज़िम्मेदारी इन्ही गेंदबाज़ो पर रहेगी।

 

नॉर्थोंपटनशायर स्टिबैक की ओर से बेन डकेट काफी फॉर्म में खेलते आ रहे हैं । इस टूर्नामेंट में अब तक 194 रन बना

चुके हैं।

 

गेंदबाज़ी में नॉर्थोंपटनशायर स्टिबैक की ओर से सैंडरसन ने रन ज़रूर लुटाए हैं लेकिन टीम की ओर से सबसे अधिक

विकेट भी निकाले हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article