WS VS LL DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 28, 2018 3:58 pm IST|Updated on: Jul 28, 2018 3:58 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

वूमेन सुपर T20 लीग T20 के अगले मुकाबले में फॉर्म में चल रही Loughborough Lightning की टीम का सामना Western Storm की टीम से होगा। यह मैच रविवार को काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।

Lightning के लिए अब तक का सफर इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है। पहले मुकाबले में Lancashire Thunder को हराया था और दूसरे मुकाबले में South Vipers को पिछले बुधवार को हराया था।

दूसरी ओर Western Storm की टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी लेकिन वह जीत की लय की बरकरार रखने में नाकाम रहा था। Storm को दूसरे मुकाबले में Surrey Stars के खिलाफ हार का सामना करना परा था। अब फिर से Storm की नज़र जीत दर्ज़ कर अपने अभियान को आगे बढ़ाने की होगी।

जिस मैदान पर यह मैच खेला जाना है उस मैदान की बात करें तो काउंटी क्रिकेट मैदान पर गेंदबाज़ो के लिए कोउ खास मदद नही है। यह पिच बैटिंग पिच है ऐसे में मैच में बल्लेबाज़ों के हावि रहने की उम्मीद है और मैच एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इस मैदान पर पिछला मैच Yorkshire Diamonds और Western Storm के बीच खेला गया था। इस नज़दीकी मुकाबले में बाज़ी Storm के हाथ लगी थी।

WS VS LL TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

WS VS LL PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

WS VS LL DREAM 11 KEY PLAYERS

Western Storm

Storm के लिए Heather Knight और Smriti Mandhana अच्छे लय में चल रही हैं। पहले मैच में भी इन दोनो के बल्ले से तेज़ी से रन निकले थे और इन दोनो ने टीम की जीत दिलाई थी।

टीम की गेंदबाज़ी Davies और Gibson पर निर्भर करेगी। इंहिने अब तक 2 विकेट 2 मुकाबले में खेलते हुए हासिल की है।

Loughborough Lightning

Jenny Gunn, Sophie Devine और Kirstie Gordon इस टीम की स्टार बल्लेबाज़ रही हैं।

Elyse Villani, Amy Ellen Jones, Georgia Elwiss और Adams बल्ले के साथ अच्छी नज़र आई है।

WS VS LL DREAM 11 TEAM

Previous Article
Next Article