GUJ VS BRD DREAM 11 TEAM रणजी ट्रॉफी 2018-19, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

Published on: Oct 31, 2018 12:57 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 10:32 am IST

GUJ VS BRD DREAM11 TEAM | बड़ौदा vs गुजरात, रणजी ट्रॉफी 2018-19 

GUJ vs BRD Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

MATCH DETAILS :

Gujarat vs Baroda

Round 1, Elite Group A,

Ranji Trophy 2018-19

 

VENUE : मोती बाग़ स्टेडियम,  बड़ौदा

TIME : सुबह 9 बजे से

DATE : 1-4 नवंबर 2018

 

 

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन का बिगुल बज चुका है. 1 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में कुल 16 मैच खेले जाएंगे. इसी में एक मैच बड़ौदा और गुजरात के बीच भी खेला जाएगा. दोनों टीमें धाकड़ है. और रणजी ट्रॉफी भी जीत चुकी है. बड़ौदा ने अब तक पांच मर्तबा रणजी खिताब जीता है. आखिरी बार 18 साल पहले साल 2000-01 में बड़ौदा रणजी चैंपियन बना था. लेकिन, इसके बाद से टीम को हर सीजन खाली हाथ घर लौटना पड़ा है. बता दें, पिछला सीजन बड़ौदा के लिए बेहद शर्मनाक रहा था.

 

कुल, छह मुकाबलों में टीम को एक जीत ही मिली थी. जबकि चार मुकाबले बड़ौदा ने ड्रा खेले है. लिहाजा, टीम ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही और टूर्नामेंट में आगे नहीं जा सकी. इस सीजन बड़ौदा ने हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. आठ मैच खेले और चार में जीत दर्ज की. वो अलग बात है कि बड़ौदा ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका. लेकिन, टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही थी. बड़ौदा की बल्लेबाजी स्वप्निल सिंह, विष्णु सोलंकी पर निर्भर करता है. जिन्होंने पिछले सीजन 500 से ज्यादा रन ठोके थे.

 

 

VID VS MAH DREAM 11 TEAM रणजी ट्रॉफी 2018-19 MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

GUJ है खिताब के दावेदार 

 

दूसरी ओर, गुजरात की कमान पार्थिव पटेल के हाथों में है. जिन्होंने साल 2016-17 में गुजरात को रणजी चैंपियन बनाया था. पिछले सीजन गुजरात नॉकआउट स्टेज में जरूर पहुंची थी. लेकिन, टीम को क्वार्टरफाइनल में बंगाल से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. गुजरात में पार्थिव के अलावा प्रियांक पंचाल, रूजुल भट्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. जिन्होंने पिछले सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए थे.

गेंदबाजी में पियूष चावला ने छह मैचों में 32 विकेट झटके थे. वहीं, सिद्धार्थ देसाई ने 29. कुल मिलाकर, इस बार पार्थिव एंड कम्पनी इतिहास दोहराने की उम्मीद से खेलने उतरेंगे. और ऐसे में अगर पहले मैच में गुजरात जीतने में कामयाब रहता है. तो टीम का मनोबल उंचा रहेगा.

 

GUJ VS BRD TEAM NEWS :

 

Krunal Pandya को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. ऐसे में क्रुणाल ये मैच नहीं खेल पाएंगे.

Hardik Pandya फिलहाल चोट से उबरने की तैयारी में जुटे हैं.

 

GUJ VS BRD FULL SQUAD :

 

Baroda Squad :  Yusuf Pathan, Pinal Shah (wk), Kedar Devdhar (c), Sagar Mangalorkar, Aditya Waghmode, Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh, Soaeb Tai, Pratyush Kumar

 

Gujarat Squad :  Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Manprit Juneja, Rush Kalaria, Priyank Panchal, Mehul Patel, Bhargav Merai, Rujul Bhatt, Samit Gohel, Karan Patel, Dhruv Raval, Chintan Gaja, Siddharth Desai, Kshitij Patel, Arzan Nagwaswalla

 

GUJ VS BRD Playing 11 :

 

Gujarat (Playing XI):  Parthiv Patel(w), Priyank Panchal(c), Siddharth Desai, Piyush Chawla, Manprit Juneja, Bhargav Merai, Rujul Bhatt, Rush Kalaria, Chintan Gaja, Samit Gohel, Arzan Nagwaswalla

 

Baroda (Playing XI): Atit Sheth, Lukman Meriwala, Yusuf Pathan, Aditya Waghmode, Kedar Devdhar(c), Deepak Hooda, Vishnu Solanki, Bhargav Bhatt, Swapnil Singh, Pinal Shah(w), Babashafi Pathan

 

GUJ VS BRD DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद Parthiv Patel ही होंगे.

बल्लेबाज : V Solanki, A Waghmode, P Panchal ये तीनों बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं.

पिछले सीजन भी विष्णु सोलंकी, आदित्य, प्रियांक पंचाल की बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला था. वहीं, Y pathan और M Juneja से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

ऑलराउंडर : A Patel, Swapnil Singh ये दोनों ऑलराउंडर आपको ज्यादा से ज्यादा फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

गेंदबाज : P Chawla, S Desai, A Sheth के लिए 2017-18 रणजी सीजन सफल रहा था. इसी बिनाह पर हमने इन तीनों गेंदबाजों को जगह दी है.

 

                                                    

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article