हार्दिक पांड्या को मिली भारतीय टीम में जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में खेलते आ सकते हैं नजर

Published on: Jan 25, 2019 12:49 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 3:35 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

टीवी के मशहूर शो कॉफी विद करण में आपत्तिजनक टिप्पणी देने की वजह से मुश्किल में फंसे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से अब निलंबन हट गया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड दौरे में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। हार्दिक को जल्द ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया से जोड़ा जा रहा है।

तीसरे मैच में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या

माना जा रहा है कि वो वनडे सीरीज के तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। ये कप्तान विराट कोहली के लिए एक राहत भरी खबर मानी जा रही है। वनडे सीरीज से पहले विराट ने एक बयान में कहा था कि वो हार्दिक को मिस कर रहे हैं।

सीओए ने गुरुवार को ही पांड्या और राहुल पर से निलंबन तुरंत प्रभाव के साथ हटा दिया था। इन दोनों को आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में से ही वापिस भारत बुला लिया गया था। प्रतिबंध हटने के बाद बोर्ड ने कहा था कि पांड्या अब जल्द से जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा केएल राहुल घरेलू क्रिकेट या भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ खेल सकते हैं।

लोकपाल के फैसले तक हटाया गया बैन

सीओए के बयान में कहा गया कि उपरोक्त फैसला न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया है। इसे देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा फैसला लिए जाने तक के लिए हटा दिया गया है। हालांकि इस मामले में जांच होगी जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट को लोकपाल नियुक्त करना है।

कोर्ट ने इस मामले को 5 फरवरी को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया है। हार्दिक पांड्या और राहुल ने ‘काफी विद करण’ कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात की थी जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

news x

सीओए ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है। खिलाड़ियों पर से बैन हटाने के लिये बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने पहल की थी।

द्रविड़-गागुली ने की पैरवी

वहीं इस मामले पर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने भी कहा था कि ये आगे बढ़ने का समय है क्योंकि दोनों ने अपनी गलतियों से सबक ले लिया होगा। इस पर करण जौहर ने भी इन दोनों का निलंबन हटाने का आग्रह किया था।

Previous Article
Next Article