Published on: Feb 10, 2019 6:30 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 6:37 pm IST
टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले को कीवी टीम ने 4 रनों से जीता है। जो कि आखिरी गेंद तक गया था। इसमें जहां बल्लेबाजों ने अच्छा खेल खेला तो वहीं आज भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई।
Congratulations to New Zealand on winning the series 2-1 #NZvIND pic.twitter.com/x829ObFkBN— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
Congratulations to New Zealand on winning the series 2-1 #NZvIND pic.twitter.com/x829ObFkBN
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग भी आज बेहद निराशाजनक रही। टीम इंडिया ने कई कैच छोड़े और मिस फील्डिंग की जिस वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ा, नतीजन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए काफी खराब रहा, उनकी गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया ने कई कैच ड्रॉप करे। वो काफी महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाएं। गौरतलब है कि आज के मैच में कुलदीप यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत ही खराब हुई, शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए। फिर विजय शंकर और रोहित शर्मा ने पारी को आगे खींचा, शंकर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाएं तो वहीं शर्मा ने एक छोड़ संभाला। विजय शंकर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने तेज शॉट्स खेले और फिर पांड्या ने भी कुछ तेज शॉट लगाए।
हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 21 रन बनाएं, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाएं। लेकिन तभी एक ऐसा पल आया कि हार्दिक आउट तो हुए लेकिन साथ ही वो हंसी के पात्र भी बन गए। Scott Kuggeleijn की 146 किमी/घंटे की रफ्तार से आई एक गेंद को उन्होंने पुल करने की कोशिश की। उनके शॉट की दिशा बिगड़ गई और वो केन विलियमसन के हाथों में एक आसान सा कैच दे बैठें।
https://twitter.com/AsimTeach/status/1094537285528358912
इतना ही नहीं जब पांड्या ने इस शॉट को खेला तो उनके हाथों उनका बल्ला भी छूट गया और वो भी काफी देर तक हवा में रहा। तभी उनका कैच बी पकड़ लिया गया और वो 21 रनों पर आउट हो गए।