अजीबोगरीब ढ़ग से आउट हुए पांड्या, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Published on: Feb 10, 2019 6:30 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 6:37 pm IST

टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले को कीवी टीम ने 4 रनों से जीता है। जो कि आखिरी गेंद तक गया था। इसमें जहां बल्लेबाजों ने अच्छा खेल खेला तो वहीं आज भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई।

टीम इंडिया ने की निराशाजनक फील्डिंग

वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग भी आज बेहद निराशाजनक रही। टीम इंडिया ने कई कैच छोड़े और मिस फील्डिंग की जिस वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ा, नतीजन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

 

हार्दिक पांड्या को नहीं मिला फील्डर्स का साथ

ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए काफी खराब रहा, उनकी गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया ने कई कैच ड्रॉप करे। वो काफी महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाएं। गौरतलब है कि आज के मैच में कुलदीप यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया।

Credit : BCCI Twitter

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत ही खराब हुई, शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए। फिर विजय शंकर और रोहित शर्मा ने पारी को आगे खींचा, शंकर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाएं तो वहीं शर्मा ने एक छोड़ संभाला। विजय शंकर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने तेज शॉट्स खेले और फिर पांड्या ने भी कुछ तेज शॉट लगाए।

 

अजीब ढ़ग से आउट हुए पांड्या

हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 21 रन बनाएं, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाएं। लेकिन तभी एक ऐसा पल आया कि हार्दिक आउट तो हुए लेकिन साथ ही वो हंसी के पात्र भी बन गए। Scott Kuggeleijn की 146 किमी/घंटे की रफ्तार से आई एक गेंद को उन्होंने पुल करने की कोशिश की। उनके शॉट की दिशा बिगड़ गई और वो केन विलियमसन के हाथों में एक आसान सा कैच दे बैठें।

https://twitter.com/AsimTeach/status/1094537285528358912

हाथ से छूटा बल्ला

इतना ही नहीं जब पांड्या ने इस शॉट को खेला तो उनके हाथों उनका बल्ला भी छूट गया और वो भी काफी देर तक हवा में रहा। तभी उनका कैच बी पकड़ लिया गया और वो 21 रनों पर आउट हो गए।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article