Published on: Feb 25, 2019 11:57 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 6:38 pm IST
Syed Mustaq Ali Trophy के ग्रुप बी के मुकाबलें में पहली बार Tamilnadu का सामना Himachal Pradesh से होगा. Tamilnadu की टीम ने अभी तक खेले गये अपने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज़ की है.
वही, Himanchal Pradesh की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबलें में Bihar को 9 विकेट से धोया है. हालाँकि Himanchal Pradesh की टीम अभी तक ट्राफी में खेले गये 4 मैचों में 2 जीत व 2 हार के साथ बराबरी पर है.
हिमांचल प्रदेश की चिंतित बल्लेबाजी
Himachal Pradesh की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन तीसरे मैच में बेहद शर्मनाक रहा था. Gujarat के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गयी थी और महज 97 रनों पर ढेर हो गई थी.
हालाँकि मेघालय जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ Himanchal Pradesh की बल्लेबाज़ी ने 207 रन बनाये थे. जिसमे कप्तान अंकुश बैस ने 68 रनों की पारी खेली थी. अभी तक अंकुश बैस 2 मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं.
वही, गेंदबाजी भी पिछले मैच में टीम की काफी कमजोर नजर आयी थी. Pankaj Jaiswal सहित टीम के अन्य गेंदबाज़ भी विकेट निकालने में असफल रहे है. जिसके चलते हिमांचल को दो मैचों में हार का मूहं भी देखना पड़ा है.
Tamil Nadu की टीम से Opening में Murali Vijay पिछले मैच में खेले थे, हालाँकि सिर्फ 3 रन ही बना पाए, लेकिन उनके बल्ले से कब रन बरसने लगे, इस बात का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. वही गेंदबाजी में कप्तान R. Ashwin के साथ वाशिंगटन सुंदर भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे है.
पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ एक रन से जीतने वाले रोमांचक मैच में सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये थे. जिस दौरान उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किये.
Himachal Pradesh
विकेटकीपर -Ankush Bains
बल्लेबाज – Ekant Sen, Prashant Chopra, Nitin Sharma, Ankit Maini
ऑलराउंडर – Ankit Kaushik, Rishi Dhawan,
गेंदबाज -Mayank Dagar, Pankaj Jaiswal, K Abhinay Singh, Ayush Jamwal
Tamil Nadu
विकेटकीपर : Narayan Jagadeesan
बल्लेबाज : Murali Vijay, NS Chaturved, Baba Indrajith,Srikkanth Anirudha
ऑलराउंडर : Washington Sundar, Ravichandran Ashwin (c)
गेदबाज : Abhishek Tanwar, M Mohammed, Murgan Ashwin, (Doubt – Ravi Kumar Rohith or T Natarajan)
Himachal Pradesh Squad – Ankush Bains (c & wk), Prashant Chopra, Ekant Sen, Nitin Sharma, Ankit Kaushik, Pankaj Jaiswal, Ankit Maini, Rishi Dhawan, Mayank Dagar, Ayush Jamwal, Kanwar Abhinay Singh, Sumeet Verma, Akshay Chandran, Nikhil Gangta and Gurvinder Singh.
विकेटकीपर : Ankush Bains उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.
बल्लेबाज : Murali Vijay को घरेलू क्रिकेट के लिए तमिलनाडु टीम से बार फिर ओपन करने का मौका मिलेगा और वो अपने आपको साबित करना चाहेंगे. जबकि हिमांचल की ओर से रणजी में तिहरा शतक जड़ चुके Prashant Chopra भी आपकी टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे.
Ekant Sen और Baba Inderjith तीसरे और चौथे बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन विकल्प हैं. जबकि पांचवे नम्बर पर फॉर्म में नजर आ रहे तमिलनाडु के विकेटकीपर N Jagadeesan (wk) को भी बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल कर सकते है.
ऑलराउंडर : आलराउंडर के तौर पर हम चाहेंगे की तमिलनाडु से आप Washington Sundar जबकि हिमांचल से Rishi Dhawan को अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते चुन सकते है.
गेंदबाज :गेंदबाजी में पहला विकल्प निसंदेह तमिलनाडु के कप्तान R. Ashwin को ले सकते है. उन्होंने हाल ही में दूसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किये थे. जबकि हिमांचल से Mayank Dagar और Ayush Jamwal को ले सकते है.