अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज कैस अहमद की हुई BIG BASH LEAGUE में एंट्री, इस टीम से जुड़ा नाता

Published on: Feb 1, 2019 6:53 pm IST|Updated on: Feb 1, 2019 6:53 pm IST

होबार्ट हरिकेंस ने बीग बैश लीग के शेष मैचों के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद को साइन किया है। इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। कैस अहमद को  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तकनीकी समिति से अनुमति मिलने के बाद शामिल किया गया है। इन्हें चोटिल टाइमल मिल्स की जगह पर होबार्ट ने लिया है।

क्रिकेट तास्मानिया के टैलेंट मैनेजर ने कहा कि हम बीबीएल के अंतिम छोर के लिए कैस की सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए खुश हैं। वो अफगानिस्तान के शानदार स्पिनरों में से एक हैं और हमें भरोसा है कि वो हमारी पहले से ही प्रतिभाशाली टीम को बीबीएल फाइनल में आने में मदद कर सकते हैं।

ICC U-19 World Cup से मिला था नाम

18 साल के कैस पिछले साल आईसीसी अंडर -19 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट में टीम के मुख्य विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में सामने आए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसी बाकी टी-20 लीग में भी हिस्सा लिया था। वो अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे जहां पर उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे।

Credit : Cricket Country

CPL में ले चुके हैं पहले हिस्सा

कैस अहमद कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया स्टार्स के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8 मैचों में 7 विकेट लिए, जिसमें उनकी इकॉनमी रेट 7.60 की थी। वहीं कैस के अलावा मोहम्मद नबी, राशिद खान भी पहले से बिग बैश लीग का हिस्सा है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article