ICC ने पाकिस्‍तान के कप्तान सरफराज अहमद को 4 मैचों के लिए निलंबित किया

Published on: Jan 27, 2019 7:58 pm IST|Updated on: Jan 27, 2019 7:58 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद पर एक नई मुसीबत आ गई है। अहमद के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्‍लवादी टिप्‍पणी करने पर नुकसान उठाना पड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सरफराज की इस टिप्‍पणी के चलते उन पर 4 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगा दिया है।

PCB ने की पुष्टि

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सरफराज के बैन की पुष्टि कर दी है। सरफराज पर ये कार्रवाई आईसीसी के एंटी रेसिज्‍म कोड के तहत की गई है। आपको बता दें कि सरफराज अहमद ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी की थी।

गौरतलब है कि इस टिप्‍पणी को विकेट में लगे हुए माइक्रोफोन से सुना भी गया था। सरफराज ने ऑलराउंडर फेलुकवायो की रासी वान डेर दुसान के साथ मैच विजेता पार्टनरशिप के वक्त उर्दू में ये टिप्‍पणी की थी। जिस पर सरफराज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

क्या कहा था सरफराज अहमद ने

दरअसल अहमद ने 37वें ओवर के वक्त विकेट के पीछे से फेलुकवायो के लिए कहा था कि अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज? वहीं इस मामले पर आईसीसी के मैच रैफरी ने सरफराज अहमद को तलब किया था। जिसके बाद उनसे इस टिप्पणी के लिए स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया था।

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सरफराज अहमद ने इस टिप्‍पणी के लिए खुद को ही जिम्‍मेदार माना था। सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका की टीम और व्‍यक्तिगत तौर पर फेलुकवायो से माफी भी मांगी थी। सरफराज अहमद ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। अपने इस बयान में उन्होंने गलती के लिए अपने प्रशंसकों से भी माफी मांगी थी।

Previous Article
Next Article