IND vs AUS : इस बल्लेबाज के आगे बेहद बेबस नजर आए है टीम इंडिया के गेंदबाज

Published on: Mar 13, 2019 4:57 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 4:57 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलें जा रहें पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी परिस्थिती में नजर आ रही है।

टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा लगातार शानदार प्रदर्शऩ कर रहें है। ख्वाजा ने पांचवें मुकाबलें में भी शानदार शतक जड़ दिया है। यह उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है। जबकि चौथे एकदिवसीय मैच में भी उन्होने 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

 

उस्मान ख्वाजा बनें भारतीय गेंदाबाजों के लिए सिरदर्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोटला के मैदान पर खेलें जा रहें पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें में उस्मान ख्वाजा ने एक और शतक जड़ दिया है। ख्वाजा का यह इस सीरीज में यह दूसरा शतक है। ख्वाजा ने तीसरे एकदिवसीय मैच में अपने वनडे क्रिकेट का पहला शतक लगाया था। जबकि चौथे वनडे मैच में भी उन्होनें 91 रनों की अहम पारी खेली थी।

ख्वाजा भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए इस सीरीज में बड़े सिरदर्द साबित हुए है। जिनके आगे भारतीय गेदबाज बेहद बेबस नजर आए है। खासतौर पर स्पिन गेदबाजों को ख्वाजा ने शानदार तरीके से हैंडल किया है।

 

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी

पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया था। जो बिलकुल सही साबित हुआ, टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम को दमदार शुरुआत दी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरोन फिंच के रुप में गंवाए था। जिनको रविंद्र जाडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पारी लड़खड़ाई से गयी। अगले ही ओवर में टीम ने मैक्सवेल का भी विकेट खो दिया।

 

नहीं चला टर्नर का बल्ला

पिछले मैच में अपने अकेले दम पर जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकें टर्नर पांचवें एकदिवसीय मैच में शुरु से ही असहज नजर आ रहे थें। टर्नर  कुलदीप यादव को बड़े शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर जडेजा को आसान सा कैच दे कर चलते बने।

 

यह भी पढ़े –  IND vs AUS: बीच मैदान पर रोहित ने लगाई कुलदीप को फटकार, जानें पूरे मामला..

Previous Article
Next Article