Ind vs NZ: टी-20 सीरीज में इतिहास रच सकती है टीम इंडिया, करेगी विश्व रिकॉर्ड की बराबरी!

Published on: Feb 5, 2019 1:09 pm IST|Updated on: Feb 5, 2019 1:09 pm IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज बुधवार से वेलिंगटन में शुरु होने जा रही है। ये टी-20 सीरीज के लिए काफी ज्यादा खास है। इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास बनाने का अच्छा मौका है। भारत के पास इस सीरीज को जीतकर या बराबरी पर खत्म कर पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका रहेगा।

आपको बता दें कि कीवी टीम को वनडे सीरीज में 4-1 से हरा कर टीम इंडिया के हौसले बहुत ज्यादा बुलंद होंगे और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे।

पाक के नाम है विश्व रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में जीतने या ड्रॉ का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है जो कि लगातार 11 सीरीज में अपराजित था। भारत में 2016 में टी-20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान लगातार 11 टी-20 सीरीज में अपराजेय रहा है और उसका ये सिलसिला दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के साथ टूटा था।

Credit : BCCI Twitter

वहीं भारत इस समय 10 टी-20 सीरीज में अपराजेय है और अगर वो कीवी टीम के खिलाफ इस टी-20 सीरीज को जीत ले या फिर ड्रॉ भी करवा लेता है तो वो पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इसके बाद भारत को इसी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसमें उसके पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।

Credit : BCCI TV

जुलाई 2017 के बाद से टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत

भारत ने आखिरी बार 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के हाथों टी-20 मैच की सीरीज गंवाई थी, उसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार 10 टी-20 सीरीज में अपराजेय रही है। इस दौरान उसने 8 सीरीज में जीत दर्ज की है तो वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रही है। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों सीरीज ड्रॉ रही। उसने साल 2017-18 में दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली और फिर 2018-19 में उसकी 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article