टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड को 325 रनों का लक्ष्य

Published on: Jan 26, 2019 11:52 am IST|Updated on: Jan 26, 2019 11:52 am IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को ठोस शुरुआत दी। वहीं कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

सलामी बल्लेबाजों ने किया कमाल

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। पहली विकेट के लिए दोनों ने 154 रन जोड़े हैं। शिखर धवन पहली विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 66 रन बनाए, वैसे धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा शतक की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे थे लेकिन वो छक्का लगाकर शतक के करीब पहुंचना चाहते थे।

लॉकी फर्ग्युसन की एक स्लो गेंद पर वो अपना शॉट कंट्रोल नहीं कर सके और डी ग्रैंडहोम के हाथ में कैच दे बैठे। रोहित शर्मा ने 96 गेंदों में 87 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए है। इसके बाद विराट कोहली और रायडू ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 200 के पार ले गए।

इसी बीच कोहली ने हमला बोलना शुरू किया और वो मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहे थे। इस बीच ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश पर वो फाइन लेग में कैच दे बैठे। उन्होंने 43 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवरों में एमएस धोनी के 48 और केदार जाधव की 22 रनों की तूफानी पारी की मदद से भारत ने 324-4 का स्कोर खड़ा किया है।

धोनी ने 33 गेंदों में 48 रन बनाएं तो वहीं जाधव 10 गेंदों में 22 रन बनाएं। दोनों ने 5वीं विकेट के लिए 26 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट झटके।

टीम में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें कि टीम इंडिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने दो बदलाव करते हुए टिम साउथी और मिशेल सेंटनर की जगह ईश सोढ़ी और कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में जगह दी है।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार के मुकाबले की उम्मीद थी। वो पहले मैच में देखने को नहीं मिला था। भारत ने पहले मैच में आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

Previous Article
Next Article