CWC 2019: बांग्लादेश के खिलाफ इन दो खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, कोच ने दिए संकेत

Published on: Jul 2, 2019 1:14 pm IST|Updated on: Jul 2, 2019 1:15 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

ICC Cricket World Cup 2019 में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में विश्व कप की अपनी हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम  की कई कमजोरियों को उजागर कर दिया,ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है, इस बात के संकेत खुद बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिए है।

कोच ने दिए बदलाव के संकेत

टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगर ने टीम में बदलाव के संकेत दिए है। बांगर ने कुलदीप और चहल की हुई जमकर पिटाई पर कहा की इन दो गेंदबाजों की पिटाई होने कभी कभार वाली बात है इससे टीम चिंतित नहीं है।

हालांकि इसके बाद बांगर ने कहा की हमारे पास रविंद्र जडेजा का विकल्प भी मौजूद है जिस पर हम विचार करेगे। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जेसन रॉय का गजब का कैच  पकड़ा था। जबकि चहल और कुलदीप के असफल होेने के बाद जडेजा को टीम में शामिल करने की मांगे भी लगातार उठ रही है। जडेजा कुलदीप या चहल में से किसी एक की जगह टीम में शामिल किए जा सकते है।

 

कार्तिक को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अबतक विश्व कप में खेलना का मौका नहीं मिला है। लेकिन मिडिल ऑर्डर की नाकामी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।

Pic Credit@Espncricinfo

कार्तिक पंत या केदार जाधव में से किसी एक को रिप्लेस कर सकते है। कार्तिक के पास पारी को बुनने के साथ ही मैच को फिनिश करने की भी कला मौजूद है जो भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है।

 

यह भी पढे –  CWC 2019: इन तीन टीमों का खत्म हो चुका है विश्व कप में सफर, जानें क्या रही हार की प्रमुख वजह

जीत से मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को इस मैच में शिकस्त दे देती है तो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके बाद टीम को 6 जुलाई को आखिरी मैच श्रीलंका के साथ खेलना है।

वही, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को धूल चटानी होगी। साथ ही दुआ भी करनी होगी की न्यूजीलैंड इंग्लैंड की टीम को हराने में कामयाब हो जाए।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

Previous Article
Next Article