Published on: Jul 2, 2019 1:14 pm IST|Updated on: Jul 2, 2019 1:15 pm IST
ICC Cricket World Cup 2019 में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में विश्व कप की अपनी हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम की कई कमजोरियों को उजागर कर दिया,ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है, इस बात के संकेत खुद बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिए है।
टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगर ने टीम में बदलाव के संकेत दिए है। बांगर ने कुलदीप और चहल की हुई जमकर पिटाई पर कहा की इन दो गेंदबाजों की पिटाई होने कभी कभार वाली बात है इससे टीम चिंतित नहीं है।
WATCH: One of the best catches you will see in the tournament – this one is a @imjadeja special at the boundary ropes ?? #TeamIndia #ENGvIND #CWC19Full Video here ▶️▶️▶️ https://t.co/eE0HggA2SK pic.twitter.com/xRvgP82SMQ— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
WATCH: One of the best catches you will see in the tournament – this one is a @imjadeja special at the boundary ropes ?? #TeamIndia #ENGvIND #CWC19
Full Video here ▶️▶️▶️ https://t.co/eE0HggA2SK pic.twitter.com/xRvgP82SMQ
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
हालांकि इसके बाद बांगर ने कहा की हमारे पास रविंद्र जडेजा का विकल्प भी मौजूद है जिस पर हम विचार करेगे। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जेसन रॉय का गजब का कैच पकड़ा था। जबकि चहल और कुलदीप के असफल होेने के बाद जडेजा को टीम में शामिल करने की मांगे भी लगातार उठ रही है। जडेजा कुलदीप या चहल में से किसी एक की जगह टीम में शामिल किए जा सकते है।
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अबतक विश्व कप में खेलना का मौका नहीं मिला है। लेकिन मिडिल ऑर्डर की नाकामी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।
कार्तिक पंत या केदार जाधव में से किसी एक को रिप्लेस कर सकते है। कार्तिक के पास पारी को बुनने के साथ ही मैच को फिनिश करने की भी कला मौजूद है जो भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है।
यह भी पढे – CWC 2019: इन तीन टीमों का खत्म हो चुका है विश्व कप में सफर, जानें क्या रही हार की प्रमुख वजह
भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को इस मैच में शिकस्त दे देती है तो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके बाद टीम को 6 जुलाई को आखिरी मैच श्रीलंका के साथ खेलना है।
वही, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को धूल चटानी होगी। साथ ही दुआ भी करनी होगी की न्यूजीलैंड इंग्लैंड की टीम को हराने में कामयाब हो जाए।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…