भारत के खिलाफ आखिरी वनडे से भी बाहर हो सकता है कंगारुओं का मैच विनर

Published on: Mar 12, 2019 12:30 am IST|Updated on: Mar 12, 2019 6:34 pm IST

credit-CRICKET AUSTRALIA
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारत दौरे पर आई कागज़ में कमज़ोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैदान में दमदार खेल दिखाया है. पहले दो मैच हारने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज़ अब 2-2 से बराबरी पर आ पहुंची है. ऐसे में सीरीज़ का अंतिम वनडे दिल्ली में 13 मार्च को खेला जाना है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के जीत के हीरो की वापसी पर अभी भी संदेह जारी है. जिसका ना होना टीम के लिए अंतिम वनडे में भारी पड़ सकता है.

नागपुर में Stoinis ने दिखाया था ट्रेलर

पहले वनडे में हार के बाद नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में अकेले लड़ते हुए Marcus Stoinis ने 52 रनों की पारी खेली. रोमांचक मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अंत में कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत की झोली में मैच डाल दिया. वरना Stoinis मैच जीताकर ही सांस लेते.

रांची में पूरी हुई जीत की फिल्म

credit-BCCI
credit-BCCI

उसके बाद दूसरे वनडे में बची जीत की कसर को Marcus Stoinis ने रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे में पूरा कर ही लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली बल्लेबाज़ी के अंत में 26 गेंदों में महत्पूर्ण 31 रन जोड़ें. जिसके चलते टीम का स्कोर तीन सौ के पार पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में कामयाब रहा. मगर इसी मैच के दौरान उन्हें फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट लग गयी. जिसके चलते मोहाली में खेले गये चौथे वनडे से उन्हें हाथ धोना पड़ा.

ऐसे में Marcus की चोट को लेकर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ” हम उसकी चोट ठीक होने का इंतज़ार कर रहे है. टीम मैनजमेंट उसके साथ हर स्तर पर काम कर रहा है. उनके Bottom Hand में चोट आई है. जिससे Hit करना थोडा मुश्किल होता है. ऐसे में देखते है की वो कितनी जल्द ठीक होकर मैदान में वापसी करते है.”

Stoinis के कारण ही Turner को मिला था मौका

credit-BCCI
credit-BCCI

आपको बता दें की Marcus Stoinis की चोट के कारण ही एस्टन टर्नर की टीम में वापसी हुई थी. जिसके चलते उन्होंने मोहाली वनडे में तूफानी 84 रनों की मैच जीताऊ पारी खेल भारत से मैच छीन लिया था. इस तरह देखना दिलचस्प होगा ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में होने वाले फ़ाइनल मैच से पहले अगर Stoinis फिट हो जाते है तो किस तरह की Playing 11 के साथ मैदान में उतरता है.

Previous Article
Next Article