IND vs NZ: भारतीय महिला टीम तीसरा टी20 भी हारी, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

Published on: Feb 10, 2019 1:43 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 1:43 pm IST

भारतीय महिला टीम ने तीसरा टी-20 मैच भी हाथ से गंवा दिया है। रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ओपनर स्मृति मंधाना के 86 रनों की दमदार पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम को रविवार को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में 2 रन से हार झेलनी पड़ी।

हैमिल्टन में सीरीज के अंतिम टी-20 मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 161 रन बनाए। भारतीय महिला टीम ने काफी रोमांचक मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि वनडे सीरीज को भारतीय महिला टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी, लेकिन टी-20 सीरीज में वो अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख सकी।

मंधाना ने दिखाया दम

सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वालीं 22 सालों की स्मृति मंधाना ने इस मैच में भी शानदार पारी खेली है। उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल करियर का 8वां अर्धशतक 33 गेंदों में ही पूरा कर लिया। वो पहले शतक की तरफ बढ़ रही थीं, लेकिन टीम के 123 के स्कोर पर उन्हें सोफी डिवाइन की गेंद पर ताहुहु ने कैच कर लिया था।

उन्होंने 62 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके आउट होने के बाद भारतीय उम्मीदें मिताली राज से थीं, लेकिन वह भी जीत नहीं दिला सकीं। दीप्ति शर्मा 21 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। गेंद कासपेरेक के हाथों में थी, जबकि बल्लेबाज मिताली राज और दीप्ति शर्मा थीं। पहली गेंद पर मिताली ने चौका जड़ा और अगली गेंद पर 1 रन लिया। इसके बाद दीप्ति ने तीसरी गेंद को 4 रनों के लिए गेंद को सीमरेखा के बाहर पहुंचाया।

वहीं चौथी गेंद पर 2 रनों लिए, जबकि 5वीं गेंद पर एक रन। इस तरह आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी और भारतीय उम्मीदें मिताली राज पर टिकी हुई थीं। इस गेंद को मिताली ने मिडविकेट की ओर खेला, लेकिन 4 रन नहीं ले सकीं।

डिवाइन का अर्धशतक

इससे पहले न्यूजीलैंड महिला टीम ने ओपनर सोफी डिवाइन ने 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए है। सोफी ने 52 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए और टी-20 इंटरनैशनल करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा।

सोफी ने सूजी बेट्स के साथ 46 रनों की ओपनिंग साझेदारी की है। कप्तान एमी सैटर्थवेट ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन का योगदान दिया। उनके अलावा हैना रोव ने 12 रन बनाए।

दीप्ति को अंतिम ओवर में 2 विकेट

भारत की दीप्ति शर्मा ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें दोनों विकेट अंतिम ओवर में लिए। वहीं मानसी जोशी, राधा यादव, मीडियम पेसर अरुंधति रेड्डी और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला है।

मिताली की वापसी

अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज को इस मैच के लिए भारतीय टीम में चुना गया था और उनकी टी-20 टीम में वापसी हुई। उन्होंने नवंबर 2018 के बाद पहली बार टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला। इससे पहले सीरीज के दोनों टी-20 मैचों में उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article