Ind vs Aus T-20 : पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

Published on: Feb 23, 2019 8:20 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 3:27 pm IST

credit-bcci

साल 2018 में लगातार एक के बाद एक विदेशी दौरे करने वाली भारतीय टीम अब अपने घर वापस आ गयी है। जिसमे उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 मैचों व 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। विश्वकप 2019 के लिहाज़ से यह सीरीज़ दोनों टीमों की अंतिम सीरीज़ है. जिसमे उन्हें ज्यादा नए प्रयोग करने की बजाय, विजेता 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना होगा।

24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले पहले टी-20 में  प्लेयिंग 11 की बात करें तो विराट कोहली कप्तान की भूमिका में वापसी करेंगे। वहीं भारत विश्व कप से पहले अपने टीम कॉम्बिनेशन को परखना चाहेगा।

पंत और राहुल मारना चाहेंगे मौके पर चौका 

credit-bcci
credit-bcci

ऐसे में विश्व कप की टीम में स्थान पक्का करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे ऋषभ पंत और केएल राहुल की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। टीम केएल राहुल को तीसरे ओपनर के रूप में देख रही है,  उन्हें पहले टी20 में शिखर धवन या रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल ने हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे और विश्व कप की टीम में शामिल होने के लिए उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा।

तीन विकेट कीपर फिर खेलेंगे 

credit-ap
credit-ap

दूसरी तरफ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों टी-20 टीम में शामिल हैं और दोनों में से कोई एक विश्व कप में दूसरे विकेटकीपर के रुप में शामिल किया जाएगा। कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह पंत को मौका दिया गया है। विशाखापट्टनम में होने वाले पहले टी-20 में कार्तिक को मौका मिल सकता है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में कार्तिक ने मैच फिनिशर के रुप में अच्छी भूमिका निभाई है, ऐसे में क्रिक को शायद पंत के उपर स्थान दिया जाए।

उमेश को फिर मिल सकता है मौका 

Credit : AFP
Credit : AFP

वही अगर गेंदबाजी की बात करें तो शानदार रणजी सीजन के बाद टी-20 सीरीज में शामिल किए गए तेज गेंदबाज उमेश यादव अभी भी विश्व कप में टीम के लिए चौथे तेज गेंदबाज के दावेदार हैं और अगर वो सीरीज में खुद को साबित करने में कामयाब रहे तो उनको भी विश्व कप का टिकट मिल सकता है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्पिनर मयंक मारकंडे भी रविवार को पदार्पण कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए संभावित भारतीय टीम:- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मयंक मारकंडे।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article