MI के खिलाफ मैच ने दिलाई 2017 की याद, जब ‘खराब अम्पायरिंग’ के कारण RCB को मिली थी हार

Published on: Mar 29, 2019 2:27 am IST|Updated on: Mar 29, 2019 11:58 am IST

credit-IPLT20.COM
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

Vivo IPL के 12वें सीजन को शुरू हुए अभी पहला ही हफ्ता पूरा हुआ नहीं है कि विवादों का दौर चरम पर है. पहले माकडिंग और अब खराब अम्पायरिंग निशाने पर आ गयी है. जिसके चलते Royal Challengers Banglore (RCB) को Mumbai Indians (MI) के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा है. इस मैच में अम्पायर से इतनी बड़ी गलती हुई है की लोगो का गुस्सा Scoial Media पर देखते बन रहा है. हालाँकि RCB को इस तरह पहले भी एक बार मैच हाथ से गंवाना पड़ा है.

IPL 2017 में 25 के लगभग हुई थी गलतियाँ

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

अम्पायर के एक फैसले से मैच का रूख कभी भी पलट सकता है. इसलिए उन्हें मैदान में हमेशा सतर्क रहने की टर्निंग दी जाती है. लेकिन BCCI के अम्पायर चाहें घरलू क्रिकेट हो या फिर दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग IPL का 12वां सीजन उनकी गल्तियों का पिटारा भरता जा रहा है. 2017 के IPL मैचों में अम्पायर्स ने 25 के आस-पास बड़ी गल्तियाँ की थी. जिसके चलते मैच के नतीजें बदल गये थे.

हालाँकि आज हम बात करेंगे पिछले 12 सालों से ख़िताब जीत की आस लगाये RCB टीम की. जिसकी किस्मत इस साल भी साथ नही दे रही है.

कैसे हुई MI के खिलाफ खराब अम्पायरिंग 

दरअसल, RCB को अंतिम ओवर में 17 रनों की दरकार थी. तभी गेंदबाजी करने आये MI के अनुभवी यार्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा को युवा शिवम् दुबे ने पहली गेंद पर लम्बा छक्का मारा. उसके बाद RCB को मैच की अंतिम गेंद में 7 रन की दरकार थी. यानी छक्का ही उसे मैच में जीवित रख सकता था.

मलिंगा ने अंतिम गेंद भी बेहतरीन यार्कर डाली और डिविलियर्स 1 रन ही ले पाए. बाद में वीडियों में देखने पर पता चला की ये गेंद नो बॉल थी. मलिंगा का पैर लाइन से साफ़-साफ़ बाहर था. और RCB को मैच 5 रन से गंवाना पड़ा. ऐसे में अगर ये गेंद नो बॉल करार दी जाती तो शायद बेंगलुरु मैच जीत सकता था.

 2017 में भी RCB को खराब अम्पायरिंग के कारण मिली हार

10 अप्रैल 2017 को सीजन का 8वां मैच KXIP OR RCB के बीच मैच खेला जा रहा था. जिसमे RCB के 22 रन पर 2 विकेट गिर जाने के कारण क्रीज़ में केदार जाधव आ चुके थे, उस समय उनकी कातिलाना फॉर्म जारी थी.  ऐसे में वो डिविलियर्स के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी निभाना चाहते थे.

तभी पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ वरून आरोन की अंदर आती हुई उछाल भरी गेंद केदार के पैड से जा टकराई. जिसको केदार ने हवा में उछलते हुए खेला था. साफ़-साफ़ दिख रहा था की गेंद स्टंप्स के उपर जाती दिख रही है. लेकिन अम्पायर ने उन्हें तुरंत out दे दिया. इस तरह वह 1 रन बनाकर चलते बने.  RCB की टीम पंजाब के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई लिहाज़ा हार से मूहं देखना पड़ा. इस तरह RCB को दूसरी बार अम्पायरों की बड़ी गलती के कारण मैच से हाथ धोना पड़ा है.

Previous Article
Next Article