वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को इस वजह से ICC ने किया निलंबित

Published on: Feb 4, 2019 11:47 am IST|Updated on: Feb 4, 2019 11:47 am IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने धीमी ओवर गति का दोषी पाने के बाद वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान जैसन होल्डर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है।

होल्डर की जगह ब्रैथवेट होंगे कप्तान

होल्डर की जगह पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। वो इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी 2 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेला जाना है।

वेस्ट इंडीज ने एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में विंडीज टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान ने पहला टेस्ट मैच 381 रनों से जीता था। वेस्ट इंडीज की साल 2009 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली सीरीज जीत है।

जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित की जीत

वेस्ट इंडीज ने ये जीत तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित किया है। अल्जारी अपनी मां के निधन के बाद भी शनिवार को मैच खेलने के लिए मैदान में आए थे।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ही किया फैसले का विरोध

गौरतलब है कि इस फैसले का क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ियों ने विरोध भी किया है। इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल है। वॉन ने ICC के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने होल्डर के समर्थन में ट्वीट किया कि जब मैच 3 दिनों में ही खत्म हो गया तो इसमें गलत क्या है। साथ ही उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को मूर्खता वाला भी कहा है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article