Published on: Mar 25, 2019 1:31 pm IST|Updated on: Mar 25, 2019 3:29 pm IST
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग टी-20 लीग आईपीएल के 12 वें सीजन का आगाज़ हो चुका है. जिसमें बीती रात मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच के दौरान मुम्बई इंडियंस को हार तो नसीब हुई ही साथ में एक और बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के रूप में लगा.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषभ पंत का बल्ला मुम्बई के खिलाफ आग उगल रहा था. तभी पंत को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर बूम-बूम बुमराह ने यॉर्कर गेंद डाली.
पंत ने इस पर ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन रन बचाने के चक्कर में बुमराह ने डाइव लगा दी और उनके कंधे में चोट आ गई.
सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े और फीजियो भी मैदान पर आ गए. इसके बाद वह उठे और मैदान से बाहर गए.
हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि बुमराह ठीक हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी करने नहीं आए.
ऐसे में उम्मीद है कि वह लीग में मुंबई के लिए आगे भी खेलेंगे. मगर मुम्बई इंडियंस की तरफ से बुमराह के अगले मैच में उपलब्ध होने को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ऐसे में बता दें कि आईपीएल के ठीक 15 दिन बाद यानी 30 मई से भारत को इंग्लैंड में वर्ल्ड कप 2019 खेलना है. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट कतई नहीं चाहता कि उसके बुमराह जैसे खिलाड़ी चोटिल हो.
इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली भी यही चाहते है कि क्रिकेट के महासंग्राम में उनके पास सबसे होनहार खिलाड़ी मौजूद हो. बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या, सभी निश्चित रूप से विश्व कप टीम के अहम हिस्सा है.
ऐसे में पूरे आईपीएल के दौरान चयनकर्ताओं को इन खिलाड़ियों पर नजर जमाए रखनी होगी. दूसरी ओर दिल्ली ने पहले खेलते हुए 213 रनों का लक्ष्य मुम्बई इंडियंस के सामने रखा था. जिसके जवाब में मुम्बई की पूरी टीम 176 रनों पर ऑल out हो गई.