Published on: Mar 7, 2019 12:27 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 2:53 pm IST
KAR vs MUM Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Holkar Cricket Stadium, Indore
Date & Time : 8 March 2019, 5:30 PM IST
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सुपर लीग स्टेज राउंड शुरू हो चुका है. ग्रुप स्टेज से सुपर लीग में कुल दस टीमों ने क्वालीफाई किया है. जिसमें शुक्रवार को एक मैच मुंबई और कर्नाटक के बीच भी खेला जाएगा.
ये ग्रुप बी का मुकाबला है, जिसमें मुंबई कर्नाटक के अलावा दिल्ली, विदर्भ और उत्तर प्रदेश भी है. सभी टीमों को चार-चार मैच खेलने का मौका मिलेगा. इस दौरान टेबल टॉपर टीम सीधे फाइनल के लिए टिकट कटा लेगी.
बहरहाल, कर्नाटक और मुंबई के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बता दें, ग्रुप स्टेज में मुंबई की टीम ने टॉप पर फिनिश किया था. छह मुकाबलों में मुंबई ने पांच मुकाबले अपने नाम किया था. जबकि पंजाब के खिलाफ एक मैच में टीम को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी.
खैर, टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मुंबई की ओर से छह मैचों में सबसे ज्यादा 350 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतकीय पारी खेली है. गेंदबाजी में मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी ने 11-11 विकेट बांटे हैं.
दूसरी ओर, कर्नाटक की टीम सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2019 में अब तक अजेय है. ग्रुप स्टेज में कर्नाटक ने सात मुकाबले खेले थे. और सभी मैचों में टीम को जीत मिली थी. कर्नाटक के सबसे बड़े बल्लेबाज मयंक अग्रवाल फिलहाल फॉर्म में नहीं है.
लेकिन, ओपनर रोहन कदम उनकी भरपाई कर दे रहे हैं. रोहन कदम ने अब तक सात मुकाबलों में 340 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में टीम की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किये हैं.
Ajinkya Rahane फिट नहीं हैं. सुपर लीग स्टेज के मुकाबलों से रहाणे बाहर हो गये हैं.
Mumbai Squad:
Dhawal Kulkarni, Aditya Tare (wk), Suryakumar Yadav, Shardul Thakur, Siddhesh Lad, Royston Dias, Shreyas Iyer, Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Akash Parkar, Prithvi Shaw, Eknath Kerkar, Shams Mulani, Dhrumil Matkar
Karnataka Squad:
Vinay Kumar, Manish Pandey (c), Abhimanyu Mithun, Mayank Agarwal, Karun Nair, Shreyas Gopal, KC Cariappa, Jagadeesha Suchith, Rohan Kadam, V Koushik, Sharath BR (wk), Prasidh Krishna, Krishnamurthy Siddharth, Manoj S Bhandage, Luvnith Sisodia
Karnataka :
विकेटकीपर : B Sharath
बल्लेबाज : M Agarwal, Rohan Kadam, karun Nair, Manish Pandey
ऑलराउंडर : Vinay Kumar, J Suchith, M Bhandage
गेंदबाज : Shreyas Gopal, KC Kariappa, P Krishna
Mumbai :
विकेटकीपर : Aditya Tare
बल्लेबाज : S Iyer, P Shaw, Siddhesh Lad, Surya Kumar Yadav, J Bista (Doubt : E Kerkar)
ऑलराउंडर : S Ranjane, Tushar Deshpande
गेंदबाज : Shams Mulani, Shardul Thakur, Dhawal Kulkarni
विकेटकीपर : B Sharath और A TAre में से किसी एक को चुन सकते हैं. दोनों ही बढ़िया बल्लेबाज हैं.
बल्लेबाज : Manish pandey ने 6 पारियों में 260 रन बनाए हैं. वहीं, Rohan Kadam के बल्ले से 340 रन निकले हैं. Shreyas Iyer 350 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल है. S Yadav को टीम में शामिल करें. इस छोटे प्रारूप में सूर्यकुमार बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं. अब तक 273 रन बनाए हैं. Karun Nair और Prithvi shaw को भी शामिल कर सकते हैं.
ऑलराउंडर : J Suchith और S Ranjane को शामिल कर सकते हैं आप. दोनों बढिया खिलाड़ी हैं.
गेंदबाज : Shreyas Gopal ने 13 विकेट हासिल किये हैं. वहीं, Tushar deshpande और Dhawal Kulkarni ने 11-11 विकेट हासिल किये हैं. Shams Mulani भी विकल्प हो सकते हैं.