धोनी को लेकर कार्तिक का बड़ा बयान, कह दी यें बड़ी बात

Published on: Jan 16, 2019 12:51 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 2:25 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने दूसरे वनडे को जीत कर एक बार फिर से सीरीज में वापसी कर ली है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी से हैं और नतीजा तीसरे वनडे मुकाबले में तय होगा। गौरतलब है कि दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेल विराट मैन ऑफ द मैच बने और धोनी ने अपने फिनिशिंग स्टाइल से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।

ऐसे में विराट के आउट होने के बाद धोनी का साथ देने के लिए क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए थे। उस वक्त टीम को 38 गेंदों में 57 रनों की जरूरत थी। जिसे 4 गेंद शेष रहते इन दोनों खिलाड़ियों ने बना लिया।

कार्तिक ने कहा – धोनी नहीं करना चाहेंगे मेरे साथ बैटिंग

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने धोनी के लिए कहा कि वो अब शायद मेरे साथ दोबारा बल्लेबाजी करना नहीं चाहेंगे। गौरतलब है कि कार्तिक ने ये मजाक में कहा था क्योंकि मैच के दौरान काफी गर्मी हो रही थी और खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पानी ले रहे थे। जिस वक्त पर दिनेश बैटिंग करने के लिए उतरे तो मैच जीताने की जिम्मेदारी धोनी और इन पर ही थी।

ऐसे में दिनेश ने कहा कि वो धोनी को काफी ज्यादा भगा रहे थे और सिंगल को डबल्स में बदल रहे थे। कई बार तो दिनेश ने दो को तीन में भी बदला। जिस वजह से धोनी काफी थक गए थे। इसके बाद कार्तिक ने हंसते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि धोनी अगले मैचों में मेरे साथ बैटिंग नहीं करना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि कोई ऐसा हो जो खड़े खड़े बॉउंड्री मार सके।

https://www.facebook.com/cricbuzz/videos/610595722687915/

कार्तिक ने की धोनी की तारीफ

इस बात को कहने के बाद कार्तिक खुद भी काफी जोर से हंसने लगे क्योंकि हर कोई जानता है कि धोनी क्रीज पर भागने में माहिर है और वो कितने फुर्तीले है। वहीं इसके अलावा कार्तिक ने धोनी की काफी तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि धोनी ने सीरीज में शानदार बैटिंग की है। उन्हें बैटिंग करते हुए और मैच फिनिश करते हुए देखना सुखद है।

“मैनेजमेंट चाहती है कि मैं नंबर 6 पर बैटिंग करूं”

कार्तिक ने बताया कि टीम मैनेजमेंट चाहती है कि वो नंबर 6 पर बैटिंग करें और मैच फिनिशिंग का रोन निभाएं। ऐसे में उन्हें धोनी का साथ मिल रहा है। ये एक ऐसी स्किल है जिसमें आपको ‘कूल’ रहने की जरूरत होती है और काफी मुश्किल स्किल्स में से एक है।

Previous Article
Next Article