Published on: Dec 22, 2018 12:00 am IST|Updated on: Dec 22, 2018 10:51 am IST
LW vs FTA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: Multan, Pakistan
Time-Table: 22 Dec 2018, 03:30 PM IST
पाकिस्तान रणजी लीग 2018-19 सीजन का कल 26 वें मैच में लाहौर व्हाइट्स बनाम फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरिया दोनों ही टीमें कल दोपहर मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं.दोनों ही टीम अपने बेहतर अभिनय के लिए जी जान से तैयार हैं.
लाहौर व्हाइट्स की बात करें तो ये टीम दूसरें स्थान पर हैं. छः खेलों में, लाहौर व्हाइट्स ने तीन मैच में जीत और तीन हार से 6 अंक जमा किए हैं.
व्हाइट टॉपर कराची व्हाइट्स से केवल दो अंक पीछे हैं. और ऐसे में कल टीम जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी जिससे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ सके .
फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल की बात करें तो ये टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. जिन्होंने कुल छह मुकाबले में तीन जीत और तीन नुकसान हुए हैं. इससे पहले उन्हें फेडेरल ब्लू के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मैच और अंक तालिका के लिहाज से बात की जाये तो फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल को जीत दर्ज करने की जरुरत हैं. क्यूंकि लाहौर अंक तालिका में ऊचें स्थान पर हैं.
और ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ को जिंदा रखने के लिए फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल मैच के दौरान विरोधियों पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं.
आपको बता दें यह दोनों पक्षों के लिए एक जरूरी खेल है, एक खेल का एक क्रैकर होने की उम्मीद है.
हमारें साथ बने रहे .
LAHORE WHITE SQUAD
FEDERALLY ADMINISTERED TRIBAL SQUAD
Nasir Ahmed, Usman Khan Shinwari (C), Kashif Bhatti, Shaheen Shah Afridi, Khushdil Shah, Sohail Akhtar, Mukhtar Ahmed, Adil Amin, Sameen Gul, Usama Mir, Mohammad Saad, Asad Afridi, Samiullah Jr (E), Bismillah Khan, Abbas Afridi (E), Asif Afridi, Rehan Afridi, Fazal-ur-Rehman
यह भी पढ़े – Glenn Maxwell in Awe of Indian Batsman
LAHORE WHITES
Salman Butt, Tayyab Tahir, Zeeshan Ashraf, Ali Khan, Saif Badar, Wahab Riaz, Mansoor Amjad, Amad Butt, Zafar Gohar, Bilal Asif, Umaid Asif
Mukhtar Ahmed, Sohail Akhtar, Rehan Afridi, Samiullah, Adil Amin, Khushdil Shah, Asad Afridi, Asif Afridi, Mohammad Irfan (4), Nasir Ahmed, Usama Mir
Lahore Whites के लिए इस मैच में Salman Khan, Ali Khan, Zeeshan Ashraf, Umad Asif, Amad Butt इस मैच में उपयोगी खिलाड़ी साबित होगें। Salman Butt का बल्ला इस टूर्नामेंट में खुद चला है। वही Ali Khan ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है। Umad Asif ने टीम के लिए शानदार गेंंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
Federally Administered की टीम के लिए Samiullah, Adil Amin, Sohail Akhtar, Mohammad Irfan इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Samiullah ने 6 पारियों में 159 रन बनाए है। वही Adil Amin ने अपने अनुभव का बखूबी तरीके से इस्तेमाल किया है। Mohammad Irfan अबतक 6 मैचों में 15 विकेट अपने नाम कर चुके है।