Published on: Dec 21, 2018 10:33 am IST|Updated on: Dec 21, 2018 5:51 pm IST
MUM vs SAU Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Time-Table: 22 Dec 2018, 09:30 AM IST
रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-7 मुंबई बनाम सौराष्ट्र के खिलाफ कल यानि 22 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप ए खेल का आगाज होने जा रहा हैं.
दोनों ही टीम अपने बेहतर अभिनय के लिए जी जान से तैयार हैं. मुंबई को सौराष्ट्र को हराने और क्वार्टर फाइनल में और अपनी जगह बनाए के लिए अधिक अंक प्राप्त करने की जरूरत है.
सौराष्ट्र टीम में बायें हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा बल्लेबाज हार्विक देसाई की सधी हुई बल्लेबाजी ने इस टीम को जीताने का काम किया हैं.
इससे पहले हुए सौराष्ट्र बनाम महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर ग्रुप ए में अपने शीर्ष स्थान पर जगह हासिल की हैं. पिछले मैच में सौराष्ट्र ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. लेकिन देसाई की 44 रन की पारी और अर्पित वासवदा के 28 रन की बदौलत टीम ने सत्र की अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 398 रन बनाकर महाराष्ट्र को 247 रन पर आउट कर दिया था. सौराष्ट्र के अब छह मैचों में 25 अंक हो गये हैं.
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाकर बड़ौदा को 436 रन पर आउट कर दिया था। इस तरह से पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई ने तीन अंक हासिल किये.
निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों शुभम रंजने (64), एकनाथ केरकर (नाबाद 56) और शिवम दुबे (76) के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने खराब शुरुआत से उबरकर बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच सोमवार को मैच ड्राॅ कराया.
लेकिन वर्तमान सीजन में पांच मैच खेलने के बावजूद उसे अब भी पहली जीत की दरकार है. आपको बता दें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत है .
ग्रुप ए और बी की संयुक्त तालिका में मुंबई की टीम आठ अंक के साथ 13वें स्थान पर है. संयुक्त तालिका से शीर्ष पांच टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी.
मुंबई टीम में सीनियर तेज गेंदबाज Dhawal Kulkarni की टीम में वापसी हुई हैं.
Mumbai Squad
SAURASHTRA SQUAD
Mumbai
विकेटकीपर : Aditya Tare
बल्लेबाज : Shreyas Iyer, Siddhesh Lad (c), Vikrant Vilas Auti, Eknath Kerkar,
ऑलराउंडर : Shubham Ranjane, Shivam Dube,
गेंदबाज : Royston Dias, Badre Alam, Akash Parkar, Dhawal Kulkarni
Saurashtra
विकेटकीपर :Snell Patel
बल्लेबाज :Sheldon Jackson, Harvick Desai, Aarpit Vasavada, Vishvaraj Jadeja,
ऑलराउंडर :P Mankad, Kamlesh Makvana
गेंदबाज :Jaydev Unadkat (c), Chetan Sakariya, Hardik Rathod, D Jadeja,
विकेटकीपर : Aditya Tare विकेटकीपर के तौर पर S Patel से काफी बेहतर हैं. शानदार फॉर्म में हैं और अब तक मुंबई के लिए 10 पारियों में 329 रन भी ठोक चुके हैं.
बल्लेबाज : S Iyer ने इस सीजन एक ही रणजी मैच खेले हैं. बडौदा के खिलाफ उन्होंने मैच खेला था. और इस मैच में उनके बल्ले से 208 रन निकले. आप अय्यर को कप्तान भी बना सकते हैं. S Lad दूसरे बेस्ट बल्लेबाज हैं मुंबई टीम के.
कप्तानी के साथ-साथ सिद्धेश लाढ ने बल्ले से अब तक 530 रन बनाए हैं. सौराष्ट्र की तरफ से H Desai ने 11 पारियों में 412 रन बनाए हैं. जबकि A Vasavada ने 379 रन बनाए हैं. S Jackson को भी टीम में ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : S ranjane ने पिछले मैच में 106 रन बनाए थे और तीन विकेट भी झटके थे. S Dubey के नाम इस सीजन 489 रन और 17 विकेट दर्ज है.
गेंदबाज : मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में R Dias फॉर्म में हैं. बडौदा के खिलाफ उन्होंने चार विकेट और अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. J Unadkat और D jadeja को जरुर टीम में लें. बता दें. D Jadeja ने महाराष्ट्र के खिलाफ आठ विकेट लिए थे.
पांड्या ब्रदर्स के बाद आईपीएल में ‘सिंह ब्रदर्स’ मचाएंगे धूम, नीलामी में हुई करोड़ों की बरसात