Published on: Dec 15, 2018 12:30 am IST|Updated on: Dec 15, 2018 10:19 am IST
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने 15 दिसंबर से होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम ने ऐलान कर दिया है. टीम की कमान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सौंप दी गई हैं.इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में दिनेश चंडीमल एवं टी20 मैच में थिसारा परेरा टीम के कप्तान थे, लेकिन चयन समिति में हुए बदलावों के कारण मलिंगा को नया कप्तान बनाया गया है.
गौरतलब है कि मलिंगा की हाल ही में टीम में वापसी हुई और ऐसे में वो काफी फिट नजर आ रहे हैं. और हालिया प्रदर्शन भी उनका काबिल – ए- तारीफ था. आपको बता दें मलिंगा को फिटनेस के कारण काफी समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था. टीम के सीनियर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कप्तान और वहीं उप-कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बनाया गया है.
श्रीलंका ने दोनों फॉर्मेट के लिए एक ही टीम का ऐलान किया है. हाल ही में गलत गेंदबाजी एक्शन के दोषी पाए जाने के कारण अकिला धनंजय को टीम में जगह नहीं मिली है. और सुरंगा लकमल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. साथ ही सदीरा समरविक्रमा को भी सीमित ओवरों की टीम में शामिल नहीं किया गया है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने महामहिम राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरीसेना से स्वीकृति मिलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 17 सदस्यीय वनडे और टी20 स्क्वाड का ऐलान किया है. 15 दिसंबर से शुरू हुए श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी।
दो टेस्ट मैचों की ये सीरीज 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी . जिसके बाद 3 जनवरी 2019 को वनडे सीरीज की पहला मैच खेला जाएगा. वहीं 8 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड में एकलौता टी20 मैच खेला जाएगा.
टीमें इस प्रकार है :
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उप कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दनुष्का गुणाथिलिका, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, असेला गुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शानका, लक्षण संदकन, सीकूजे प्रसन्ना, दुष्मांथा चमीरा, कसुन रंजिता, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा।
Tags: ऑकलैंडदिनेश चंडीमलन्यूजीलैंडलसिथ मलिंगाश्रीलंका