Published on: Jul 9, 2019 3:11 pm IST|Updated on: Jul 9, 2019 3:12 pm IST
विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेदबाज टिम साउदी की जगह लॉकी फुर्ग्सन की टीम में वापसी हुई है।
विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किय है। श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह चहल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि तेज गेदबाज मोहम्मद शमी को इस बड़े मैच में टीम में जगह नहीं दी गई है।
The teams for the all important semi-final between India & New Zealand ?? #TeamIndia #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/SlXcC8VSJz— BCCI (@BCCI) July 9, 2019
The teams for the all important semi-final between India & New Zealand ?? #TeamIndia #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/SlXcC8VSJz
— BCCI (@BCCI) July 9, 2019
शमी का प्रदर्शन पिछले मैचों में बेहद शानदार रहा था, उन्होंने कुल 4 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि चहल को विकेट निकालने में महारत हासिल है और वो केन विलियमसन को भी पिछली चार पारियों में दो बार आउट कर चुके है। यही वजह है उनको कुलदीप के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया गया है।
Good news Black Caps fans…Lockie Ferguson is fit and back in the side for New Zealand's #CWC19 semi-final against India!Can he ruffle up India's top order later today?#INDvNZ pic.twitter.com/eJq7o34uNP— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
Good news Black Caps fans…
Lockie Ferguson is fit and back in the side for New Zealand's #CWC19 semi-final against India!
Can he ruffle up India's top order later today?#INDvNZ pic.twitter.com/eJq7o34uNP
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
फर्ग्यूसन का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद शानदार रहा है। वो अबतक 7 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम कर चुके है। यही वजह है की उनको अनुभवी गेदबाज साउदी के ऊपर तरजीह दी गई है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: 1975 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है भारतीय बल्लेबाज,बेहद चौंकानें वाले है आंकड़ें
Win the toss and ______? ? #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/BzbH3QvzsD— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
Win the toss and ______? ? #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/BzbH3QvzsD
मैनचेस्टर ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच बिलकुल सपाट नजर आ रही है। पिच में किसी भी तरह का कोई मॉइस्चर नजर नहीं आया है। ऐसे में इस सेमीफाइनल मैच में रनों की जमकर बरसात होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि मैच के दौरान जरुर बारिश की संभावना है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…