CWC 2019: सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया बल्लेबाजी का फैसला ,दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

Published on: Jul 9, 2019 3:11 pm IST|Updated on: Jul 9, 2019 3:12 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेदबाज टिम साउदी की जगह लॉकी फुर्ग्सन की टीम में वापसी हुई है।

कुलदीप की जगह चहल की टीम में वापसी

विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किय है। श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह चहल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि तेज गेदबाज मोहम्मद शमी को इस बड़े मैच में टीम में जगह नहीं दी गई है।

शमी का प्रदर्शन पिछले मैचों में बेहद शानदार रहा था, उन्होंने कुल 4 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि चहल को विकेट निकालने में महारत हासिल है और वो केन विलियमसन को भी पिछली चार पारियों में दो बार आउट कर चुके है। यही वजह है उनको कुलदीप के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।

 

साउदी की जगह फर्ग्यूसन की टीम में वापसी

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया गया है।

फर्ग्यूसन का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद शानदार रहा है। वो अबतक 7 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम कर चुके है। यही वजह है की उनको अनुभवी गेदबाज साउदी के ऊपर तरजीह दी गई है।

 

यह भी पढ़े –  CWC 2019: 1975 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है भारतीय बल्लेबाज,बेहद चौंकानें वाले है आंकड़ें

 

सपाट है पिच

मैनचेस्टर ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच बिलकुल सपाट नजर आ रही है। पिच में किसी भी तरह का कोई मॉइस्चर नजर नहीं आया है। ऐसे में इस सेमीफाइनल मैच में रनों की जमकर बरसात होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि मैच के दौरान जरुर बारिश की संभावना है।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

Previous Article
Next Article