NZ vs SA Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 18, 2019 9:53 pm IST|Updated on: Jun 19, 2019 11:27 am IST

NZ vs SA Dream11|न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका|NZ vs SA Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019  में अबतक अजेय रही New Zealand की टीम टूर्नामेंट के 25वें मैच में South Africa से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड का आखिरी मैच बारिश के चलते धूल गया था। जबकि South Africa ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी। साउथ अफ्रीका को विश्व कप में बने रहने के लिए इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वही, New Zealand अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

अजेय रही है न्यूजीलैंड की टीम

New Zealand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम ने 4 मैच खेलें है, जिसमे तीन में टीम को जीत मिली है। जबकि भारत के खिलाफ आखिरी मैच बारिश के चलते धूल गया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान Kane Williamson ने 99 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, Ross Taylor बेहद दमदार फॉर्म में मौजूद है। दो पारियों में 130 रन बना चुके है।

वही, गेदबाजी में Lockie Ferguson ने शानदार गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। Ferguson अबतक 3 मैचों में कुल 8 विकेट चटका चुके है। जबकि Matt Henry ने इतने ही मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए है।

 

साउथ अफ्रीका के लिए जीत बेहद जरुरी

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत से यकीनन South Africa की टीम का मनोबल बढ़ा होगा। टीम को विश्व कप में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। Imran Tahir ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Chris Morris ने 3 विकेट झटके थे।

वही, बल्लेबाजी में Quinton de Kock ने 72 गेदों में 68 रनों की पारी खेली थी। जबकि Amla ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी।

 

Match Details

Venue – Edgbaston Birmingham

Date&Time – 19th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

Edgbaston की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। इस मैदान पर कुल 58 वनडे मैच खेलें गए है, जिसमे 27 दफा जीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिली है। हालांकि मैच के दिन बारिश के आसार है, तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

 

NZ vs SA Team News

Lungi Ngidi को फिट घोषित किया गया है। वो इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे। वो Beuran Hendricks की जगह टीम में शामिल होंगे।

Colin Munro की जगह Henry Nicholls को मौका मिल सकता है।

JP Duminy को पिछले मैच में टीम में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बाहर बैठ सकते है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

।NZ vs SA Playing 11

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Colin Munro/Henry Nicholls

ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme

गेंदबाज – Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner

 

South Africa Playing 11

विकेटकीपर: QD Kock

बल्लेबाज: Hashim Amla, Faf Du Plessis, R Van Der Dussen, D Miller

ऑलराउंडर: A Phehlukwayo, C Morris

गेंदबाज: K Rabada, Imran Tahir, Lungi Ngidi

 

NZ vs SA SQUAD

 

New Zealand Squad Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor

South Africa Squad – Faf du Plessis (c), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris, B Hendricks

 

यह भी पढ़े –  EN-W vs WI-W Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20 मैच, Team News, Playing 11

NZ vs SA Dream11 Team

Kane Williamson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 पारियों में 40 की औसत से 564 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

Ross Taylor ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच में 38 की औसत से 386 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

Martin Guptil ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 मैचों की 16 पारियों में 33 की औसत से 471 रन बनाए है। जिसमे जिसमे 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

Trent Boult ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैच खेलें है जिसमे उन्होने कुल 12 विकेट चटकाए है।

Quinton de Kock ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मैचों में 36 की औसत से 403 रन बनाए है। पिछले मैच में उन्होने 68 रनों की पारी खेली थी।

Hashim Amla ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 पारियों में 38 की औसत से 689 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

Faf du Plessis ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों में 43 की शानदार औसत से 569 रन बनाए है। जिसमे 6 अर्धशतक शामिल है।

Kagiso Rabada ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए है। जिसमे उनका इकॉनमी 4.24 का रहा है।

Imran Tahir ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए है।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…..

https://www.youtube.com/watch?v=-H6_UW9XXQo

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article