भारत की हार से दुखी इस स्टाफ मेंबर ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ,ट्वीटर पर लिखा बेहद भावुक संदेश

Published on: Jul 12, 2019 1:50 pm IST|Updated on: Jul 12, 2019 1:50 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

ICC Cricket World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली सेमीफाइनल मैच में हार के बाद टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। भारत के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने टीम को इस हार के बाद अलविदा कह दिया है। फरहार्ट पिछले 4 सालों से टीम के साथ थे।

 

फरहार्ट ने कहा टीम इंडिया को अलविदा

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से पूरी भारतीय टीम गम में है। टीम इंडिया को इस बार के विश्व कप का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, पर टीम सेमीफाइनल में अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

टीम की इस हार से आहत फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने टीम को अलविदा बोल दिया है। 2015 से टीम के साथ रहे पैट्रिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।

पैट्रिक ने लिखा भावुक संदेश

टीम इंडिया को चार साल तक अपनी सुविधाएं देने वाले फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने अपने ट्वीटर पर एक बेहद भावुक संदेश लिख टीम को अलविदा बोला।

उन्होंने अपन् ट्वीट में लिखा “मेरा टीम के साथ आखिरी दिन वैसा नहीं रहा जैसा मैं चाहता था, मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देते हो मुझे टीम के साथ चार साल काम करने की परमिशन देने के लिए, मैं टीम को और स्टाफ मेंबर को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हो।

यह भी पढ़े़ –  Pro Kabbadi 2019: इस सीजन इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी निगाहें

खिलाड़ियों ने किया फरहार्ट को धन्यवाद

फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के टीम इंडिया को अलविदा कहने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी उनके प्रति सम्मान जताते हुए उनको एक बेहतरीन इंसान बताया।

भारतीय टीम के कप्तन विराट कोहली ने ट्वीट करके उनका धन्यवाद किया और उनको गहरा दोस्त बताते हुए उनको भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।  धवल कुलकर्णी और वाशिंगटन सुंदर ने भी ट्वीट करके फरहार्ट को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनका धन्यवाद भी किया।

देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw

Previous Article
Next Article