न्यूजीलैंड दोरे के लिए बांग्लादेश टीम में शफीउल और एबादत को मिली जगह

Published on: Feb 5, 2019 4:51 pm IST|Updated on: Feb 5, 2019 4:51 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

न्यूजीलैंड के आगामी दौरें के लिए शफीउल इस्लाम को बांग्लादेश के 15 सदस्यों वाली वनडे टीम में घायल तस्कीन अहमद की जगह पर लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की सूचना दी है। वहीं इस बीच अनकैप्ड पेसर एबादत हुसैन को भी टेस्ट टीम में टास्किन की जगह पर बदला है।

बीपीएल में किया अच्छा प्रदर्शन

सिलहट सिक्सर्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच में बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के दौरान चोट के बाद बीसीबी को टास्किन के लिए रिपलेसमेंट की तलाश करनी पड़ी है। साल 2016 में चटगांव में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले शफीउल ने बीपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की और अब तक प्रतियोगिता में 15 विकेट लिए हैं।

Credit : Getty image

फर्स्ट क्लास में एबादत का जलवा

25 साल के एबादत ने सितंबर 2016 में सिलहट डिवीजन के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया, 19 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। नवंबर 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट लीग में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए, उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ मैच में 10 विकेट ली।

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने बताया कि हमने अपने अनुभव के कारण शफीउल को लिया है क्योंकि हमने एबादत का विकल्प चुना है क्योंकि उसने हमें अपनी गति से प्रभावित किया है। मुझे यकीन है कि दोनों अवसर को भुनाने की कोशिश करेंगे।

Credit : Ap

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ चल रहा है जो कि 13 फरवरी से शुरू होगी, उसके बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

Previous Article
Next Article