Published on: Oct 30, 2018 2:52 pm IST|Updated on: Oct 30, 2018 3:04 pm IST
गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज शिखर धवन से भले ही गेंदबाज खौफ खाते हों. मगर, असल जिंदगी में धवन मस्तमौले और जिंदादिल इंसान हैं. क्रिकेट के मैदान में हमेशा शिखर धवन को एन्जॉय करते देखा गया है. साथ ही वह परिवार के प्रति भी बहुत जिम्मेदार रहते हैं. शिखर धवन ने आयशा धवन से शादी की है. और वह तीन बच्चों के पिता भी हैं. लेकिन, क्या आपको पता है टीम इंडिया का गब्बर सिर्फ रन बनाने में ही नहीं, प्यार के मामले में भी काफी आगे हैं. जी हाँ, शिखर धवन ने आयशा धवन से लव मैरिज किया है. मगर, इनकी लव स्टोरी थोड़ा हटके है.
(Pic Credit : shikhardofficial)
ये भले ही हास्यास्पद बात हो. लेकिन, धवन कहीं न कहीं फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को धन्यवाद कह रहे होंगे. जिन्होंने फेसबुक जैसी चीज बनाई. अगर, फेसबुक न होता तो शायद धवन को उनकी मोहब्बत आयशा न मिलती. दरअसल, एक दिन शिखर धवन फेसबुक चला रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर एक फोटो पर पड़ी. ये तस्वीर और अकाउंट आयशा धवन की थी. उन्होंने झट से आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया. भाग्यवश, आयशा धवन हरभजन सिंह की म्युच्युल फ्रेंड थी. इसके बाद आयशा ने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. फिर फेसबुक पर दोनों की बातें धीरे-धीरे शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची. दोनों हर बात एक दूसरे से शेयर करते थे.
बात-बात करते पहले शिखर और आयशा दोस्त बने. और फिर कब ये दोस्ती प्यार में बदल गयी, दोनों को पता ही नहीं चला. हालांकि, इस दौरान धवन को करियर संभालने के अलावा आयशा के हालातों को भी संभलाना था. आपको जानकर हैरानी होगी कि आयशा एक तलाकशुदा हैं. और उनके पहले से दो बच्चे भी थे. बावजूद इसके धवन ने परवाह नहीं की और आयशा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. हालांकि, शादी की बात सुनकर शिखर के परिवारवाले जरूर नाराज हो गये. उन्हें आयशा की शादीशुदा होने वाली बात नागवार गुजरी. बाद में शिखर ने किसी तरह सभी को मनाया. और 30 अक्टूबर, 2012 को दोनों विवाह बंधन में बंधे.
आयशा धवन की उम्र 40 की दहलीज को पार कर चुकी है. लेकिन, देखने से आयशा की 20-22 की लगती है. आपको बता दें, आयशा धवन ऑस्ट्रेलिया की प्रोफेशनल बॉक्सर रह चुकी हैं. यही वजह है कि आयशा काफी फिट हैं. एक इंटरव्यू में आयशा बताती हैं,” मुझे स्पोर्ट्स से काफी लगाव है. ये आपको हमेशा फिट और एक्टिव रखता है. मैं शिखर के साथ भी जिम करती हूँ.”
शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है. आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रिया और आलिया है. जो 17 और 13 साल की हैं. शिखर अपनी बेटियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि अपने बेटे से. आयशा से शादी के बाद शिखर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी किस्मत में थीं मेरी दो बेटियां, तो वो एकदम से मेरी जिंदगी में आ गईं. आज जिस तरह वो मुझे प्यार करती हैं, मैं खुद को किस्मतवाला समझता हूं.”