CWC 2019 : इस टीम में है बूढ़े खिलाड़ियों की भरमार, औसतन उम्र जानकर दंग रह जाएंगे आप

Published on: May 2, 2019 4:37 pm IST|Updated on: May 2, 2019 4:39 pm IST

CWC 2019 शुरू होने में बस चार हफ्तों का समय शेष रह गया है. सभी टीमों ने विश्वकप टीम का ऐलान भी कर दिया है. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए सबने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इंग्लैंड इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.

CWC 2019 के प्रबल दावेदार 

लिहाजा, घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. हालांकि, विश्वकप जीतने के प्रबल दावेदारों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है. जबकि पाकिस्तान को डार्क हॉर्स बताया जा रहा है.

Credit : ECB

चूँकि, सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं विश्वकप 2019 की सबसे उम्रदराज टीम के बारे में जिसकी औसतन आयु लगभग 30 (29.9) साल की है.

श्रीलंका की टीम है सबसे उम्रदराज 

इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम टॉप पर काबिज है. 1996 क्रिकेट विश्वकप जीत चुकी इस टीम में औसतन खिलाड़ियों की उम्र लगभग 29.9 साल की है. जीवन मेंडिस श्रीलंका के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिनकी आयु 36 साल की है.

Credit : ICC Cricket.com

वहीं, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस समय 35 साल के हैं. सुरंगा लकमल की उम्र 32 साल है. जबकि पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 31 वर्ष के हैं. विश्वकप में श्रीलंका की कमान संभाल रहे दिमुथ करुणारत्ने भी 31 साल के हैं.

 

टीम इंडिया के विंडीज दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन जारी होगा नया शेड्यूल

साउथ अफ्रीका-भारत भी है रेस में 

श्रीलंका के बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है. साउथ अफ्रीका की विश्वकप टीम की औसतन उम्र 29.5 की है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की औसतन उम्र 29.4 है. विराट कोहली की टीम भी इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे नंबर है.

Credit : ICC Cricket.com

वहीं, टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की बात करें तो इमरान ताहिर 40 साल के हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन 18-18 वर्ष के हैं. लिहाजा, ये दोनों विश्वकप 2019 के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

 

इस फनी वीडियो का मजा लें:

https://youtu.be/6UYRYZndZdY

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article