ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर, इस वजह से स्टीव स्मिथ हो सकते हैं विश्व कप से बाहर

Published on: Feb 5, 2019 6:41 pm IST|Updated on: Feb 5, 2019 6:41 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के लिए बहुत बुरी खबर आई है और उनके सबसे बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड कप 2019 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। स्टीव स्मिथ फिलहाल कोहनी की चोट से परेशान चल रहे हैं।

चोट की वजह से नहीं खेलेंगे स्मिथ

ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्हें इस चोट की वजह से ठीक होने में काफी वक्त लग जाएगा। इस कारण हो सकता है कि वो वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा होना मुश्किल है। आपको याद दिला दें कि न्यूलैंड्स में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की वजह से उन पर एक साल का बैन लग गया था, जो कि विश्व कप से पहले खत्म हो रहा है। साथ ही माना जा रहा था कि स्मिथ विश्व कप में एख बार फिर से वापसी करेंगे।

लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है की मानें तो स्मिथ की चोट विश्व तक ठीक नहीं होगी और इस वजह से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने की वजह से स्मिथ की कोहनी में चोट लग गई थी और जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया वापस लौट आए थे।

कोच ने दिया बयान

स्टीव स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर की कोहनी पर भी चोट लगी हुई थी, लेकिन माना जा रहा है कि वो विश्व कप से पहले तक ठीक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने दोनों की फिटनेस पर बयान देते हुए कहा कि हमें पहले उनकी कोहनी पर काम करना होगा और देखना होगा कि दोनों कैसे हैं। टीम में वापसी से पहले उन्हें कुछ मैच खेलने होंगे। ये सब मैनेंजमेंट का पार्ट है और हमें इंतजार करना होगा।

Credit : Getty

लैंगर ने कहा कि हम 2 महान खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं ना कि दो अच्छे खिलाड़ियों की। अगर दोनों का नाम कागज पर होगा तो उनका टीम में न होना बेवकूफी होगी। आपको बता दें कि वॉर्नर और स्मिथ के विश्व कप तक वापसी करने की बात की जा रही थी लेकिन स्मिथ की चोट ने ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता बढ़ा दी है।

Previous Article
Next Article