PSL 2019: इस वजह से सुनील नारायण नहीं ले पाएंगे शुरुआती मैचों में हिस्सा

Published on: Feb 13, 2019 3:41 pm IST|Updated on: Feb 13, 2019 3:41 pm IST

सुनील नारायण उंगली की चोट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग 2019 की शुरुआत में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ये चोट उन्हें हाल ही में खत्म हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान लगी थी। फिलहाल इस टूर्नामेंट की शुरुआत में 30 साल का ये खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएगा। गौरतलब है कि बाकी के मैचों में खेलना उनके मेडिकल टेस्ट के हिसाब से है।

Credit : Getty

अनुपस्थिति एक झटका है

इस सीजन के पहले ट्रेड में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने सुनील नारायण को लिया गया था। उनकी अनुपस्थिति ग्लेडियेटर्स के लिए एक झटका होगी, जो कि फवाद अहमद, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद असगर के साथ उनके आसपास संभावित गेंदबाजी करते हैं। इस मिस्ट्री स्पिनर ने 9 PSL मैचों में 10 विकेट लिए हैं। जिसमें उनकी औसत 20.40 है। ग्लेडियेटर्स ने समरसेट के लेग स्पिनर मैक्स वॉलर को अपना कवर रखा है।

मैक्स वालर पर भरोसा: कोच

क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कोच मोईन खान ने कहा कि जाहिर तौर पर, आप नारायण जैसे बड़े खिलाड़ी को रिप्लेस करना पसंद नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमने मैक्स वालर को ड्राफ्ट किया है और हमें भरोसा है कि वो हमारी टीम में अहम भूमिका निभाएगा। ये पीएसएल की शुरुआत से ठीक पहले एक बड़ा झटका है, लेकिन हम इसका सामना करने की कोशिश करेंगे।

Credit : AFP

15 फरवरी से पीएसएल की शुरु होगी

हमने अपने टीम में गहराई हासिल कर ली है क्योंकि बहुत सारे मैच जीतने वाले हैं। हम सुनील नारायण के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ग्लेडियेटर्स 15 फरवरी को अपने पीएसएल 2019 के अभियान की शुरुआत करेंगे। जब वो पिछले साल के चैंपियन पेशावर जालमी का सामना करेंगे।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article