DC vs KKR: इन तीन खिलाड़ियों को बनाए Grand League टीम का कप्तान, कमाल के है रिकॉर्डस

Published on: Mar 30, 2019 6:20 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 6:20 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आईपीएल के 10वें मुकाबले में DC vs KKR की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। यह मैच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला जाएगा। DC vs KKR की टीम ने अबतक दो-दो मुकाबले खेले है। जिसमे केकेआर की टीम को दोनों मे ही शानदार जीत मिली है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने आखिरी मैच में Chennai के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

कोटला का मैदान छोटा होने के कारण इस मैच में रनों की बरसात होने के पूरे आसार नजर आ रहे है। ऐसे मे हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच में आपकी किस्मत पलट सकते है। आइए एक नजर डालतें है इन तीन खिलाड़ियों पर..

 

  1. शिखर धवन

कोटला शिखर धवन का घरेलू मैदान माना जाता है। वही, आंकड़े भी यही कहते है की धवन को यह मैदान बेहद रास आता है। धवन ने कोटला के मैदान पर 20 पारियों में 41.41 की औसत से 704 रन बनाए है। इस दौरान उन्होने सात अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

वही, केकेआर के खिलाफ भी गब्बर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। केकेआर के खिलाफ धवन ने 21 पारियों में 543 रन बनाए है। यानि गब्बर इस मैच में बड़ा धमाका कर सकते है।

2. सुनील नारायण

केकेआर के यह स्पिन गेंदबाज अपनी घूमती गेंदों से दिल्ली के युवा बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेगी। सुनील नारायण ने दिल्ली के खिलाफ 13 मैचों में 17 विकेट झटके है। ऐसे में वो इस मैच में केकेआर के टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।

Pic Credit@Espncricinfo

नारायण गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी कारगर साबित हो सकते है। पिछले मैच में उन्होने महज 10 गेंदों में 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में केकेआर का यह ऑलराउंडर इस मैच में आपको काफी फैंटसी पॉइंट दिला सकता है।

 

यह भी पढ़े –  RCB vs SRH : विराट कोहली और केन विलियम्सन आमने-सामने, देखें दोनों टीमों के बीच बने 5 दिलचस्प आंकड़ें

3. श्रेयस अय्यर

फिरोजशाह कोटला के मैदान पर दिल्ली की टीम से सभी की निगाहे ऋषभ पंत पर होगी। लेकिन दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।

Pic Credit@Espncricinfo

पिछले सीजन आईपीएल में केकेआर के खिलाफ इसी मैदान पर अय्यर ने नाबाद 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में दिल्ली का यह बल्लेबाज इस मैच में बवंडर ला सकता है।

Previous Article
Next Article