भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हुए बाहर

Published on: Feb 7, 2019 11:29 am IST|Updated on: Feb 7, 2019 11:29 am IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को जगह नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया का ये भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।

स्टार्क और हेजलवुड चोटिल

स्टार्क के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट है इस कारण उन्हें भारत दौरे से बाहर होना पड़ा है। स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है। हेजलवुड को भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी जिससे वो अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसके अलावा मिशेल मार्श को भी जगह नहीं मिली है। इनके अलावा पीटर सीडल और बिली स्टानलेक भी टीम से गायब है।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 2 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया अपने भारत दौरे की शुरुआत टी-20 से करेगा जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च से हैदराबाद में होगी। दोनों देशों के बीच में आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाना है।

भारत ने दी है करारी हार

Credit : BCCI Twitter

आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में बुरी तरह से मात दी थी। जो कि एक ऐतिहासिक जीत थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को सीधा इंग्लैंड में विश्व कप खेलना है। हालांकि बीच में आईपीएल होना है।

केन रिचर्डसन को टीम में जगह मिली है। वहीं तीसरे वनडे से शॉन मार्श भी टीम में शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा डार्सी शॉर्ट भी टीम में शामिल हुए है। इनका बीबीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है।

Credit : AP

ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, ऐलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जैम्पा।

Previous Article
Next Article