Published on: Mar 16, 2019 10:48 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 10:49 pm IST
इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के चलते कयास लगायें जा रहे थे कि देश की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग भारत से बाहर होगी. लेकिन बीसीसीआई ने बाद में आईपीएल के 12वें सीजन को भारत में ही कराने पर मूहर लगा दी. जिसके चलते पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था. मगर अब पूरा कार्यक्रम कब घोषित होगा इसके बारे में भी बताया है.
तय कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जिसमें 5 अप्रैल तक के मैचों का कार्यक्रम घोषित हुआ था.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,“उम्मीद है कि आईपीएल के इस सीज़न के लिए शेष कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा और इसकी घोषणा सोमवार को हो सकती है. आईपीएल सीओए और उनकी टीम इस पर ओवरटाइम काम कर रही है और उन्हें लगता है कि बीसीसीआई इस साल भारत में पूरे सत्र के आयोजन की उम्मीद कर सकता है”
आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की तैयारी करने में जूट गई है. बता दें, इस लीग में कई ऐसे खिलाड़ी हैं. जो पूरा आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. विश्व कप को देखते हुए कई खिलाड़ी ये आईपीएल नहीं खेलेंगे. वहीं इंग्लैंड टीम के भी कई खिलाड़ी शुरू के दो हफ्ते के लिए ही आईपीएल का हिस्सा होंगे.
वहीँ, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अगर बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होने की वजह से बहुत कम खिलाड़ी ही इस साल इस लीग का हिस्सा होंगे. जबकि एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भी पहले दो हफ्ते के लिए ही टीम में रहेंगे.