IND vs AUS : बुमराह पर भारी पड़ा यें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, लगाए एक ओवर में तीन चौके..

Published on: Mar 13, 2019 5:40 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 5:40 pm IST

कोटला के मैदान पर खेलें जा रहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाचवें एकदिवसीय मैच में भारत ने जोरदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत दमदार तरीके से की थी।

लेकिन उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाई गयी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 48वें ओवर में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निचले क्रम के बल्लेबाज जाई रिचर्डसन ने एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े।

 

बुमराह पर भारी रिचर्डसन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलें जा रहे एकदिवसीय सीरीज के पांचवें मुकाबलें ने एक पारी के दौरान ही कई करवट लिए। पारी की दमदार शुरुआत कर अच्छी स्थिती में नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई पारी एकदम से लड़खड़ा गई।

लेकिन इसी बीच पारी के 48वें ओवर में दिलचस्प ओवर देखने को मिला। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में चार चौके लगें।

दरअसल निचले क्रम के बल्लेबाज जाई रिचर्डसन ने बुमराह के एक ओवर में पहले लगातार तीन चौके जड़े। उसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर पेंट कमिंस ने भी बुमराह को चौका मार ओवर की समाप्ति की। बुमराह ने इस ओवर में कुल 19 रन दिए।

 

ओवर से पहले दिए थें महज 14 रन

बुमराह ने पारी के 48वें ओवर वां अपने 9वें ओवर से पहले आठ ओवर में महज 14 रन दिए थें। यानि की इस ओवर से पहले बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने में बेहद संघर्ष करते नजर आ रहें थें। उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच जैसे बल्लेबाज प्वारप्ले के दौरान भी बुमराह के खिलफ अटैंकिग बल्लेबाजी करने में नाकाम रहें थें।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

पारी की शानदार शुरुआत और उसके बाद लगातार विकेटों के पतन के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया टीम 272 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही है।

टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि हैड्सकॉम्ब ने अर्धशतक पारी खेल टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचाया। अब देखना दिलस्प होगा की टीम इंडिया का मजबूत बैंटिग लाइनअप इस लक्ष्य को कोटला के छोटे मैदान पर हासिल कर सीरीज अपने नाम कर पाते है या नहीं।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article